menu-icon
India Daily

कड़ी सजा मिलनी चाहिए...ट्रैविस हेड के विवादित सेलिब्रेशन से भड़के नवजोत सिंह सिद्धू

मशहूर कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने भी अपनी राय दी. सिद्धू ने कहा, टेस्ट क्रिकेट में ट्रैविस हेड का यह व्यवहार जेंटलमैन्स गेम के लिए अच्छा नहीं है. क्रिकेट को हमेशा एक खेल के रूप में देखा गया है, जिसमें खेल भावना और सम्मान की अहमियत होती है. जब बच्चे, महिलाएं, युवा और बुजुर्ग इस खेल को देखते हैं, तो उन्हें इस तरह के उदाहरण से क्या सिखने को मिलेगा?

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Travis Head
Courtesy: Social Media

बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिला. इस मैच का एक अहम पल तब आया, जब ऋषभ पंत का विकेट ट्रैविस हेड ने लिया. पंत का विकेट अहम था, क्योंकि इसके बाद भारत की पारी की गति धीमी पड़ गई.हालांकि, ट्रैविस हेड का सेलिब्रेशन विवाद का कारण बन गया. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने इसके पीछे अपना तर्क दिया है, लेकिन मामला शांत नहीं हुआ. अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने इसे लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

मशहूर कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने भी अपनी राय दी. सिद्धू ने कहा, टेस्ट क्रिकेट में ट्रैविस हेड का यह व्यवहार जेंटलमैन्स गेम के लिए अच्छा नहीं है. क्रिकेट को हमेशा एक खेल के रूप में देखा गया है, जिसमें खेल भावना और सम्मान की अहमियत होती है. जब बच्चे, महिलाएं, युवा और बुजुर्ग इस खेल को देखते हैं, तो उन्हें इस तरह के उदाहरण से क्या सिखने को मिलेगा? इस  आचरण ने किसी व्यक्ति का नहीं, बल्कि 1.5 अरब भारतीयों के राष्ट्र का अपमान किया है. उन्हें ऐसी कड़ी सजा दी जानी चाहिए जो भविष्य की पीढ़ियों के लिए एक निवारक के रूप में काम करे, ताकि कोई भी ऐसा करने की हिम्मत ना कर सके!

ऋषभ पंत का विकेट लेने के बाद...

टेस्ट मैच के दौरान ट्रैविस हेड ने जिस तरह से ऋषभ पंत का विकेट लेने के बाद सेलिब्रेट किया, उसे लेकर कई सवाल उठे. उनकी इस खुशी का अंदाज कुछ अधिक ही उत्तेजक और अपमानजनक था, जिसे कई क्रिकेट प्रेमियों ने ग़लत और गंदा बताया. हेड के इस व्यवहार को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएँ देखने को मिलीं, खासकर भारतीय क्रिकेट फैंस ने इसे भारतीय टीम और पंत का अपमान बताया. 

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट का तर्क

हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट अधिकारियों और खिलाड़ियों ने इस मामले पर अपना पक्ष रखा. उनका कहना था कि ट्रैविस हेड का सेलिब्रेशन सामान्य खेल उत्साह का हिस्सा था, और इसमें कोई अपमानजनक इरादा नहीं था. ऑस्ट्रेलियाई ब्रॉडकास्टर के बाद टीम के कप्तान पैट कमिंस समझा चुके हैं कि उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ गाले में खेले गए 2022 में एक टेस्ट मैच में 4 विकेट निकाले थे. उस दौरान उनकी उंगली में थोड़ी सी परेशानी हुई थी तह उन्होंने बर्फ से भरे हुए एक गिलास में डाला था. उसी को उन्होंने पंत के विकेट के बाद रिक्रिएट किया.