menu-icon
India Daily

CHAMPIONS TROPHY 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जारी, पाकिस्तान और भारत के बीच इस दिन होगी महाजंग!

CHAMPIONS TROPHY 2025 SCHEDULE: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का संभावित शेड्यूल आ गया है. संभावित शेड्यूल के अनुसार भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 23 फरवरी को न्यूट्रेल प्लेस पर खेला जाएगा.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
THE TENTATIVE SCHEDULE FOR CHAMPIONS TROPHY 2025 released India Vs Pakistan
Courtesy: Social Media

CHAMPIONS TROPHY 2025 SCHEDULE: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का संभावित शेड्यूल जारी कर दिया गया है. 19 फरवरी से शुरू होकर 10 मार्च तक चैंपियंस ट्रॉफी खेली जाएगी. हालांकि, अभी आधिकारिक तौर पर ICC की ओर से इसकी घोषणा नहीं की गई है. जो खबर सामने आई है उसके अनुसार भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 23 फरवरी को खेला जा सकता है. हालांकि, ये मुकाबला किस न्यूट्रल प्लेस पर खेला जाएगा अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है. संभावित शेड्यूल जो सामने आया है उसमें भारत के मैच किस न्यूट्रल स्थल पर खेले जाएंगे अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है. 

रेव स्पोर्स्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी को पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच से होगी और फाइन मुकाबला 9 मार्च को  को खेला जाएगा. सभी मुकाबले दोपहर 2 बजे शुरू होंगे. 

कब और कहां खेला जाएगा भारत Vs पाकिस्तान का मैच

बात करें अगर भारत की तो संभावित शेड्यूल के अनुसार बारत को पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश से खेला जाएगा. वहीं, भारत का दूसरा मुकाबला पाकिस्तान से 23 फरवरी को खेला जाएगा. इस मुकाबले को लेकर दर्शकों में एक अलग ही उत्साह रहता है. टीम इंडिया के पाकिस्तान न जाने के फैसले को लेकर कई महीनों से विवाद चल रहा था. हालांकि, बाद में इस बात पर सहमति बनी है कि भारत के मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे. भविष्य में इंडिया में होने वाले आईसीसी इवेंट में भी पाकिस्तान न्यूट्रल प्लेस पर खेले जाएंगे. 

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार भारत के मुकाबले या तो श्रीलंका में खेले जा सकते हैं या फिर दुबई में. इस बात की पुष्टि तभी होगी जब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का पूरा शेड्यूल जारी कर देगी. क्रिकेट फैंस को चैंपियंस ट्रॉफी शेड्यूल का बेसब्री से इंतजार है. आज देर रात या फिर कल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल जारी कर सकती है. आईसीसी की पहली कोशिश ये है कि वह पहले न्यूट्रल वेन्यू के लिए स्थानों का चयन कर ले फिर चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल जारी करे.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फरवरी से मार्च तक चलेगी, जिसके मैच कराची, लाहौर, रावलपिंडी और कुछ न्यूट्रल स्थानों पर आयोजित कराए जाएंगे. हाइब्रिड मॉडल यह सुनिश्चित करता है कि पाकिस्तान अधिकांश खेलों के लिए मेजबानी अधिकार बरकरार रखे जबकि तटस्थ स्थानों पर भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महत्वपूर्ण मुकाबलों की मेजबानी की जाए. 

सम्बंधित खबर