नयी दिल्ली, 31 जनवरी: रेलवे के तेज गेंदबाज हिमांशु सांगवान ने शुक्रवार को दिल्ली के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में सुपरस्टार विराट कोहली के रूप में ‘अपने जीवन का सबसे महत्वपूर्ण विकेट’ लेने के बाद भारतीय क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बन गये हैं.
रेलवे में जाने से पहले ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों के साथ दिल्ली के लिए अंडर-19 क्रिकेट खेलने वाले सांगवान ने दिन के शुरुआती सत्र में भारत के पूर्व कप्तान के ऑफ स्टंप को उखाड़ा. सांगवान ने इस विकेट का जश्न पूरे जोश से मनाया। वह इस सफलता के बाद सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे.
प्रथम श्रेणी का अपना 24वां मैच खेल रहे 29 साल के सांगवान ने कहा, ‘‘ यह मेरे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण विकेट है. विराट कोहली पूरे देश के लिए प्रेरणा हैं.’’ कोहली की वजह से स्टेडियम में पहुंचे हजारों प्रशंसकों ने सांगवान को अच्छा करने के लिए प्रेरित किया.
उन्होंने कहा, ‘‘जीवन में पहली बार मैंने इतने सारे लोगों को रणजी ट्रॉफी मैच के लिए आते देखा. यह हम सभी के लिए विशेष था.’’
कोहली ने मैदान पर थोड़ा समय बिताने के बाद सांगवान के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाया. क्रीज के बाहर से खेलते हुए उन्होंने इस गेंदबाज के खिलाफ स्ट्रेट में चौका जड़ा. अगली गेंद पर भी उन्होंने ड्राइव करने की कोशिश की लेकिन पूरी तरह से चूक गये और गेंद ऑफ स्टंप से टकरा गयी.
कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के हालिया दौरे पर भी ऑफ स्टंप के करीब वाली गेंदों पर संघर्ष किया था. सांगवान से जब पूछा गया कि क्या भारतीय कप्तान के लिए उन्होंने या टीम ने कोई खास योजना बनाई थी तो उन्होंने कहा, ‘‘हमने किसी एक विशेष बल्लेबाज के लिए योजना नहीं बनाई थी. दिल्ली के अधिकांश बल्लेबाज आक्रमण करना पसंद करते हैं, इसलिए हमारी योजना गेंदबाजी अच्छी लेंथ के साथ ऑफ स्टंप के करीब रखने की थी. हरियाणा के चरखी दादरी का यह खिलाड़ी अब दिल्ली के नजफगढ़ में रहता है.
दिल्ली के लिए सुमित माथुर और कप्तान आयुष बदोनी (99) ने पांचवें विकेट के लिए 133 रन की साझेदारी करके पहली पारी में बड़ी बढ़त सुनिश्चित की. बाएं हाथ के बल्लेबाज सुमित 78 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है.
दिल्ली ने रेलवे के 241 रन के जवाब में सात विकेट पर 334 रन बना लिए. सुमित ने भी कोहली से जुड़े मैच को खेलने के अनुभव के बारे में बात की. उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस समय को जीवन भर याद रखूंगा. वह हमारे साथ अच्छे से घुलमिल गए हैं। उनके साथ खेलना एक अलग अनुभव है. जब तक मैं क्रिकेट खेलूंगा, मुझे यह पल याद रहेगा.’’ कोहली 12 साल बाद घरेलू रेड-गेंद वाला मैच खेल रहे हैं.
(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)