menu-icon
India Daily

'पिच पर सोता मिलेगा किंग', PSL से पहली रात बाबर ने की बिरियानी पार्टी, लोगों ने कर दिया ट्रोल

वीडियो में बाबर आजम टीम के खिलाड़ी के साथ बिरियानी खाते नजर आए. टेबल पर बड़ी सी बिरियानी की प्लेट रखी है. प्लेट से बाबर आजम बिरियानी खाते नजर आए. इस वीडियो को देखकर फैंस नाराज हो गए.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
babar Aazam
Courtesy: Social Media

पाकिस्तान सुपर लीग शुक्रवार, 11 अप्रैल से शुरू हो रही है. पेशावर जाल्मी अपना पहला मैच शनिवार, 12 अप्रैल को क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ खेलेगी. शुरुआती मैच से पहले पेशावर जाल्मी के खिलाड़ियों को मालिक जावेद अफरीदी द्वारा आयोजित टीम डिनर पर एक-दूसरे से घुलते-मिलते देखा गया. इसका वीडियो टीम के सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया गया, जो प्रशंसकों को पसंद नहीं आया और उन्होंने खास तौर पर बाबर आजम को निशाना बनाया .

वीडियो में बाबर आजम टीम के खिलाड़ी के साथ बिरियानी खाते नजर आए. टेबल पर बड़ी सी बिरियानी की प्लेट रखी है. प्लेट से बाबर आजम बिरियानी खाते नजर आए. इस वीडियो को देखकर फैंस नाराज हो गए. 

बाबर आजम प्री-पीएसएल 2025 प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उस वक्त गुस्से में आ गए जब एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि क्या बाबर पाकिस्तान क्रिकेट 'खत्म' होने के बाद ही बोलेंगे. जवाब में बाबर ने कहा, देखिए मेरे बस में क्या है, क्या नहीं है. अगर आपको लगता है हमारे चेहरे गिरे हुए हैं, तो हमारे मीडिया को अच्छी तरह पता है, क्या हो रहा है, क्या नहीं हो रहा. हम सब खिलाड़ियों के पास अपनी-अपनी अथॉरिटी है. जिस बंदे को जो अथॉरिटी है, वो उसका जवाब देगा.

बाबर आजम ने कहा कि पूरा मीडिया जानता है कि क्या हो रहा है. मैं फिर से खुले तौर पर कहता हूं, मेरे पास कप्तान के रूप में पूर्ण अधिकार नहीं हैं. कप्तान के पास एक अलग अधिकार होता है और मुख्य कोच के पास अलग, लेकिन प्रत्येक व्यक्ति को अपने संबंधित अधिकारियों के लिए जवाबदेह होना चाहिए.