menu-icon
India Daily

नरेंद्र मोदी स्टेडियम नहीं रहेगा दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम, भारत में किस जगह बनेगा नया भव्य ग्राउंड?

मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की बात करें तो इसे दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियन बनाने में चार साल लगे थे. इस स्टेडियम की बात करें तो इसमें चार ड्रेसिंग रूम, दो जिम और एक वार्म-अप एरिया है. 

 india largest cricket staudiun

दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम होने की उपलब्धि अभी अहमदाबाद के मोटारे में बने नरेंद्र मोदी स्टेडियम के पास है. इस स्टेडियम का उद्घाटन साल 2020 में किया गया था. अब आंध्र प्रदेश क्रिकेट बोर्ड देश का सबसे बड़ा स्टेडियम अमरावती में बनाने की योजना में काम कर रहा है. अगर इसे अमलीजामा पहनाया गया तो ये दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बन जाएगा. 

 यह स्टेडियम न केवल राज्य के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी सौगात होगी बल्कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की मेजबानी करने के मामले में दुनिया भर में अपनी पहचानन बनाएगा. एसीए की योजना है कि इस स्टेडियम में दर्शकों की बैठने की क्षमता 1.25 लाख की जाए. आंध्र क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष और विजयवाड़ा से सांसद केसिनेनी शिवनाथ ने इसका ऐलान किया. उन्होंने कहा कि इसके लिए राज्य सरकार से अमरावती में 60 एकड़ जमीन मांगी जाएगी.

खेल सिटी का हिस्सा होगा क्रिकेट स्टेडियम 
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शिवनाथ ने इस बात पर जोर दिया कि ये परियोजना अमरावती में 200 एकड़ में बनने वाले खेल सिटी का हिस्सा होगी. इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से वित्तीय सहायता मांगी जाएगी. वहीं कुछ फंड स्थानीय स्तर पर भी जुटाए जाएंगे. उनका कहना है कि ये स्टेडियम न केवल देश में क्रिकेट के बुनियादी ढ़ांचें को फिर परिभाषित करेगा बल्कि अमरावती को ग्लोबल खेल मानचित्र पर भी लाएगा.

2029 के राष्ट्रीय खेलों की करेगा मेजबानी!
एसीए अमरावती में साल 2029 में होने राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी के लिए बोली लगाने की योजना पर भी काम कर रहा है. इसके लिए उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश, विजयवाड़ा और रायलसीमा में तीन क्रिकेट अकादमी स्थापित करेंगे. पूर्व क्रिकेटर मिताली राज और रॉबिन सिह इन अकादमियों में प्रशिक्षण की निगरानी करेंगे. इसके साथ ही आईपीएल मैचों की मेजबानी के लिए बोर्ड विशाखापत्तनम स्टेडियम को अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ आधुनिक बना रहा है.

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की बात करें तो उसनें चार ड्रेसिंग रूम, दो जिम और एक वार्म-अप एरिया है. इसमें डे-नाइट मैचों के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. यहां फ्लड लाइट्स के बजाय एलईडी लाइट्स लगाई गई हैं. यहां का ड्रेनेज सिस्टम शानदार है.