संन्यास लेना चाहता था वो खिलाड़ी...साउथ अफ्रीका सीरीज से पहले कोच का बड़ा खुलासा

साउथ अफ्रीकी कोच ने बताया कि भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले क्विंटन डी कॉक फॉर्मेट को अलविदा कहना चाहते थे, लेकिन किसी तरह फैसले को रोका गया.

Gyanendra Sharma

नई दिल्ली: टीम इंडिया साउथ अफ्रीका दौरे पर जा रही है. वहां भारतीट टीम 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज के लिए दोनों ही टीमों ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. कई सीनियर खिलाड़ी इस सीरीज में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. इससे पहले अफ्रीका के कोच ने बड़ा खुलासा किया है. 

साउथ अफ्रीकी कोच ने बताया कि भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले क्विंटन डी कॉक फॉर्मेट को अलविदा कहना चाहते थे, लेकिन किसी तरह फैसले को रोका गया. डी कॉक ने वर्ल्ड कप के बाद संन्यास की घोषणा कर दी है. 

कोच रॉब वॉल्टर ने क्या कहा?

साउथ अफ्रीकी कोच ने कहा कि तकरीबन 7 महीने बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन होना है. इस कारण क्विंटन डी कॉक को संन्यास लेने से रोका गया. पिछले दिनों वर्ल्ड कप से पहले क्विंटन डी कॉक ने वनडे फॉर्मेट को अलविदा कहने का फैसला किया था. टेस्ट फॉर्मेट को पहले ही अलविदा कह चुके हैं. लेकिन अब टी20 फॉर्मेट को अलविदा कहना चाहते थे. उन्होंने ने कहा कि जब क्विंटन डी कॉक ने वनडे फॉर्मेट को अलविदा कहने का फैसला किया था, उस वक्त उनसे बात हुई थी. 

कोच ने कहा सभी फॉर्मेट को अलविदा कहना चाहते थे. लेकिन मैंने ऐसा करने से मना किया. इसके अलावा उन्होंने कहा कि क्विंटन डी कॉक बिग बैश में खेलना चाहते थे, लेकिन तारीख भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज से टकरा रहा था.