भारतीय क्रिकेट टीम को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हार का सामना करना पड़ा है. इस सीरीज को ऑस्ट्रेलिया ने 3-1 से अपने नाम कर लिया है. इसी के साथ भारत का एक निराशाजनक प्रदर्शन समाप्त हो गया है. हालांकि, इस सीरीज के समाप्त होने के साथ ही टीम इंडिया के दो दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा का करियर सवालों के घेरों में आ गया है.
ऑस्ट्रेलिया के इस दौरे पर रोहित और विराट दोनों ही अच्छा प्रदर्शन नही कर सके और ऐसे में उनके करियर पर सबसे बड़ा सवाल खड़ा हो गया है. टेस्ट क्रिकेट भारतीय टीम अब लंबे समय बाद खेलने वाली है और इसी वजह से माना जा रहा है कि इन दोनों का इस फॉर्मेट में भविष्य खतरे में है. कंगारू टीम के खिलाफ ही नही बल्कि लंबे समय से ये दोनों ही इस फॉर्मेट में संघर्ष कर रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया में रोहितच के खराब प्रदर्शन की वजह से उन्हें अंतिम मैच से बाहर बैठना पड़ा. रोहित ने इस दौरे पर बल्ले और एक कप्तान के तौर पर भी निराश किया है. शर्मा ने 3 मैच की 5 पारीयों में 6.32 की औसत के साथ 31 रन बनाए थे. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 10 रन रहा है. ऐसे में खराब फॉर्म को देखते हुए उनका आगे खेलना बहुत ही मुश्किल लग रहा है.
विराट कोहली भी इस सीरीज के पहले मैच में शानदार लय में दिखाई दे रहे थे. हालांकि, इसके बाद उनके फॉर्म में गिरावट आई और वे रन नही बना सके. कोहली ने इस सीरीज के 5 मैचों की 9 पारियो में खेलते हुए 23.75 की औसत के साथ 190 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक निकला है, जो पर्थ में आया था.
दरअसल, टीम इंडिया अब अगले कुछ महीनों तक टेस्ट क्रिकेट में खेलती हुई नजर नहीं आने वाली है. भारत 20 जून को अगला टेस्ट मैच खेलना है और WTC का अगला फाइनल 2027 में खेला जाना है. ऐसे में सेलेक्टर ऐसे खिलाड़ियों को इंग्लैंड भेजना चाहेंगें, जो अगले फाइनल में भारत के लिए खेल सके.