ICC Champions Trophy 2025, Tejashwi Yadav: पाकिस्तान में अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीसीसीआई साफ कह चुका है कि टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी, वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाईब्रिड मॉडल के लिए राजी नहीं है. यही वजह है कि आईसीसी ने अब तक इस टूर्नामेंट का शेड्यूल और वेन्यू तय नहीं किया है. इन सभी मसलों को हल निकालने के लिए आईसीसी ने 30 नवंबर को मीटिंग रखी है. इससे पहले बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान देकर खलबली मचा दी है.
#WATCH | On reports that the Indian cricket team will not travel to Pakistan for the Champions Trophy, RJD leader Tejashwi Yadav says, "Involving politics into sports is not a good thing. We should go, other teams should travel to India... Doesn't everyone participate in the… pic.twitter.com/0KxTB8XlfE
— ANI (@ANI) November 28, 2024
क्या बोले तेजस्वी यादव
समाचार एजेंसी एएनआई ने तेजस्वी यादव के हवाले से कहा, 'खेलों में राजनीति को शामिल करना अच्छी बात नहीं है, क्या हर कोई ओलंपिक में हिस्सा नहीं लेता? भारत को पाकिस्तान क्यों नहीं जाना चाहिए? अगर प्रधानमंत्री बिरयानी खाने के लिए वहां जा सकते हैं, तो भारतीय क्रिकेट टीम टूर्नामेंट के लिए क्यों नहीं जा सकती?'
कब होगी चैंपियंस ट्रॉफी 2025
दरअसल, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से मार्च 2025 के बीच आयोजित की जाएगी, लेकिन आधिकारिक कार्यक्रम की घोषणा अभी नहीं की गई है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) बोर्ड शुक्रवार को होने वाली बैठक में भारत की भागीदारी पर चर्चा कर सकता है, जिसमें टूर्नामेंट की मेजबानी के मॉडल पर भी निर्णय लिया जाएगा.
टीम इंडिया को क्यों नहीं भेजा जा रहा पाकिस्तान
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के बीच चल रहे विवाद की वजह से ही चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल अब तक जारी नहीं हो सका है. भारत सरकार ने तय किया है कि वह किसी भी सूरत में भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान नहीं भेजेगी. क्योंकि खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंता है. सरकार के इसी रुख को बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सही नहीं मानते, इसलिए उन्होंने साफ कह दिया कि खेल को राजनीति में नहीं घसीटना चाहिए.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चैंपियंस ट्रॉफी पूरी तरह से पाकिस्तान में आयोजित किया जा सकता है या फिर हाइब्रिड मॉडल पर होगी. इसके लिए पीसीबी को किसी अन्य देश के साथ मेजबानी की साझेदारी पर सहमत होना पड़ेगा.