चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) जल्द होने वाला है और इसकी मेजबानी इस बार पाकिस्तान करने वाला है. लंबे समय के बाद इस टूर्नामेंट की वापसी हो रही है. आपको बता दें कि ये टूर्नामेंट 19 फरवरी से 09 मार्च के बीच होगा जो कि पाकिस्तान में खेला जाएगा. अब ऐसे में कई लोगों के मन में ये सवाल उठ रहे हैं कि क्या टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के लिए पाकिसतान जाएगी या नहीं. हालांकि, इस पर अभी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.
खेल जगत में जब से आगामी ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का ऐलान हुआ है तब से यह बहस का मुद्दा बन गया है कि क्या भारतीय टीम को पाकिस्तान जाकर इसको खेलना चाहिए क्योंकि इसको भारतीय टीम की सुरक्षा को ध्यान में रखकर विचार किया जा रहा है. अब इन बहस के बीच पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज राशिद लतीफ ने कहा है कि- 'भारत पाकिस्तान आएगा.'
वहीं देश के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय खिलाड़ियों के लिए सुरक्षा संबंधी चिंता जताई है और साथ ही कहा है कि आप इस वक्त पाकिस्तान की स्थिती देखिए. पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी दानिश कनेरिया ने भारतीय टीम की सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि- 'मुझे कहना है कि भारतीय टीम को पाकिस्तान नहीं जाना चाहिए. पाकिस्तान को भी इस बारे में एक बार सोचना चाहिए, फिर आईसीसी अपना फैसला लेगा और सबसे अधिक संभावना है कि यह एक हाइब्रिड मॉडल होगा जो कि दुबई में खेला जाएगा.'