menu-icon
India Daily

2024 में Team India खेलेगी कुल 3 वर्ल्ड कप, यहां देख लीजिए तारीख

Team India: साल 2023 में टीम इंडिया की 3 अलग-अलग टीमें तीन विश्व कप में धमाल मचाती दिखेंगे. जानिए...

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
Team India will play total of 3 World Cups

हाइलाइट्स

  • तीनों विश्व कप में भारत की 3 अलग-अलग टीमें धमाल मचाती दिखेंगे.
  • सबसे पहले जनवरी में अंडर 19 विश्व कप होना है.

Team India: साल 2024 में क्रिकेट ही क्रिकेट देखने को मिलेगा. इस साल भारतीय टीम बहुत ज्यादा क्रिकेट खेलने वाली है. खास बात ये है कि इस बार क्रिकेट फैंस को तीन विश्व कप देखने को भी मिलेंगे. हालांकि इनमें भारतीय की तीनों टीम अलग होंगी. सबसे पहले जनवरी में अंडर 19 विश्व कप होना है, जिसमें युवा खिलाड़ी ट्रॉफी पर कब्जा करने के इरादे से मैदान में होंगे. इसके बाद टीम इंडिया को टी20 विश्व कप खेलना है. फिर महिला क्रिकेट टीम भी इस साल टी20 विश्व कप खेलेगी. 

1. अंडर 19 विश्व कप 2024 (U-19 World Cup 2024)

साल 2024 में भारतीय अंडर 19 टीम को साउथ अफ्रीका में होने वाले विश्व कप में हिस्सा लेना है. यह टूर्नामेंट 19 जनवरी से 11 फरवरी तक होना है. इसमें कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं. 50 ओवर के फॉर्मेट में होने वाले इस विश्व कप में टीम इंडिया की मकमान उदय सहारन के हाथों में हैं. इस विश्व कप में भारत डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में उतरेगा.

U-19 World Cup 2024 के लिए टीम इंडिया इस तरह है

उदय सहारन (कप्तान), अर्शिन, आदर्श सिंह, रुद्र पटेल, सचिन धस, प्रियांशु मोलिया, मुशीर, अवनीश राव, सौम्य पांडे, मुरुगन अभिषेक, इनेश महाजन, धनुष गौड़ा, राज लिंबानी, नमन तिवारी, आराध्या शुक्ला.

बैकअप प्लेयर्स: दिग्विजय पाटिल , जयंत गोयत, पी विग्नेश, किरण चोरमले.

2. टी20 विश्व कप 2024

अंडर 19 विश्व के बाद टीम इंडिया को जून 2024 में टी20 विश्व कप खेलना है. इस बार इसका आयोजन वेस्टइंडीज और अमेरिका में होना है.  इस वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी. सभी टीमों को पांच ग्रुप्स में बांटा जाएगा. इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का कप्तान कौन होगा ये बड़ा सवाल है. रोहित शर्मा या फिर हार्दिक पांड्या कप्तानी करते नजर आएंगे. भारतीय टीम पिछले 13 साल से आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत सकी है. ऐसे में टीम इंडिया यह मौका चूकना नहीं चाहेगी. 

3. महिला टी20 विश्व कप 2024

भारतीय पुरुष टीम के अलावा इस साल महिला क्रिकेट टीम भी टी20 विश्व कप खेलेगी. जिसका आयोजना बांग्लादेश में किया जाना है. यह वर्ल्ड कप सितंबर से लेकर अक्टूबर 2024 तक खेला जाएगा. जिसमें संभावित कप्तान हरमनप्रीत कौर हैं. इस तरह टीम इंडजिया को इस साल कुल 3 अलग-अलग विश्व कप खेलना है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इन तीन में से कितने वर्ल्ड कप पर भारतीय टीम कब्जा जमा पाती है.