Delhi Assembly Elections 2025

IND: जनवरी में 3 देशों से मैच खेलेगी टीम इंडिया, 13 दिन रहेगी मैदान पर, देखें Schedule

Indian Cricket Team: जनवरी में भारतीय टीम तीन देशों के साथ मुकाबला खेलने वाली है. अभी भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के टूर पर है.

Suraj Tiwari

Indian Cricket Team: अभी भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के टूर पर है जहां पर 3 जनवरी से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों का दूसरा और आखिरी मैच खेला जाएगा. इस दौरान पांच दिनों तक दोनों टीमें मैदान पर खेलती नजर आने वाली है. इसके बाद अफगानिस्तान के साथ भारत की टी 20 सीरीज होनी है और फिर महीने के आखिरी में इंग्लैंड के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत होगी.

टेस्ट, टी20 और फिर टेस्ट मैच खेलेगा भारत

दक्षिण अफ्रीका के साथ दूसरा टेस्ट मैच 3 से 7 जनवरी 2024 को दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में खेला जाना है. जिसके बाद 11 से 17 जनवरी के बीच में अफगानिस्तान के साथ भारत तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगा. ये सीरीज भारतीय सरजमी पर खेली जाएगी. वहीं महीनों के अंत में 25 से 29 जनवरी के बीच भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला भारत में ही खेला जाएगा. यह सीरीज 25 जनवरी से लेकर 11 मार्च तक खेला जाना है.

जून में खेला जाएगा टी 20 वर्ल्ड कप

साल 2013 के बाद भारतीय टीम आईसीसी की कोई भी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है. साल 2023 में भारतीय टीम जहां आईसीसी के विश्व टेस्ट चैपियंसशिप और वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी. लेकिन दोनों ही बार ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारतीय टीम को हार मिली. इसी साल भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद आईपीएल खेला जाएगा और फिर 4 से 30 जून तक आईसीसी पुरुष टी 20 विश्व कप खेला जाएगा. यह टी20 विश्व कप वेस्टइंडीज और अमेरिका में संयुक्त रूप में होना है. इस टी20 विश्व कप को जीतकर भारतीय टीम 11 साल के आईसीसी के सूखे को खत्म करना चाहेगी.