menu-icon
India Daily

Champions Trophy 2025 के लिए इस दिन होगा भारतीय टीम का ऐलान, सामने आई तारीख

Champions Trophy 2025: ICC के नियम के मुताबिक सभी देशों को अपने टीम की घोषणा 12 जनवरी तक करनी होगी. ऐसे में भारत भी अपनी टीम का ऐलान 12 जनवरी या उससे पहले भी कर सकता है.

Team India
Courtesy: Social Media

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 काफी विवादों से घिरी रही लेकिन अब इसके कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है. इस मेगा इवेंट की शुरूआत 19 फरवरी से होने वाली है. तो वहीं इंग्लैंड ने इसके लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है, जबकि अन्य सभी टीमें जल्द ही इसकी घोषणा कर सकती हैं.

ऐसे में अब भारतीय टीम को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है. बता दें कि इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) जल्द ही टीम का ऐलान करेगा. चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी और इस सीरीज के लिए एक ही टीम की घोषणा की जा सकती है.

इस दिन होगा भारतीय टीम का ऐलान

दरअसल, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के नियम के मुताबिक 12 जनवरी तक सभी देशों को अपनी टीम की घोषणा करनी होगी. ऐसे में BCCI को भी 12 जनवरी तक हर हाल में इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान करना होगा. हालांकि, सभी टीमें 13 फरवरी तक अपने स्कवाड में बदलाव कर सकेगी. ऐसे में आने वाले एक सप्ताह में भारत की टीम का ऐलान हो सकता है.

इस मेगा इवेंट के पहले मैच में जहां मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम कराची में आमने-सामने होगी. तो वहीं मेन इन ब्लू अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को दुबई में खेलती हुई दिखाई देने वाली है. इसके अलावा 23 फरवरी को इंडिया अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान का सामना करेगी, जबकि मेन इन ब्लू को 2 मार्च को न्यूजीलैंड का सामना करना है.

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की संभावित टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर),  हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, नीतिश कुमार रेड्डी, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर.