menu-icon
India Daily

टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंची, 4 मार्च को फाइनल के लिए होगी भिड़ंत

सोमवार को रावलपिंडी में हुए मुकाबले में बांग्लादेश को 5 विकेट से हराने के बाद न्यूजीलैंड और भारत ने ग्रुप A से चैंपियंस ट्रॉफी  सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. वहीं मेजबान पाकिस्तान भारत से हारने के बाद ही चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गया है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Team India reached Champions Trophy semi-finals

सोमवार को रावलपिंडी में हुए मुकाबले में बांग्लादेश को 5 विकेट से हराने के बाद न्यूजीलैंड और भारत ने ग्रुप A से चैंपियंस ट्रॉफी  सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. वहीं मेजबान पाकिस्तान भारत से हारने के बाद ही चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गया है. भारत 4 मार्च को दुबई में अपना पहला सेमीफाइनल खेलेगा जबकि न्यूजीलैंड 5 मार्च को लाहौर में दूसरा सेमीफाइनल खेलेगा.

27 फरवरी को पाकिस्तान-बांग्लादेश का आखिरी मैच
पाकिस्तान के साथ आज न्यूजीलैंड से हारकर बांग्लादेश भी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गया. दोनों टीमें 27 फरवरी को रावलपिंडी में कॉन्सोलेशन पॉइंट के लिए अपना आखिरी मैच खेलेंगी. बांग्लादेश और पाकिस्तान दोनों ही टीमें दो-दो मैच जीतकर भी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो हो गईं.

माइकल ब्रेसवेल, रचिन रवींद्र रहे मैच के हीरो

माइकल ब्रेसवेल न्यूजीलैंड की जीत के हीरो रहे. उन्होंने 10 ओर में 26 रन देकर 4 विकेट चटकाए. न्यूजीलैंड की ओर से शतक जड़ने वाले रचिन रवींद्र ने भी इस जीत में अहम भूमिका निभाई. पाकिस्तानी त्रिकोणीय सीरीज में फील्डिंग करते वक्त माथे पर चोट लगने के कारण रवींद्र न्यूजीलैंड के लिए तीन मैच नहीं खेल पाए थे लेकिन उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और 105 गेंदों में 112 रन बनाकर 237 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड को जीत दिला दी.

ग्रुप B में सेमीफाइनल की रेस जारी

ग्रुब B की टीमों में अभी भी सेमीफाइनल में पहुंचने की दौड़ जारी है. अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका सभी के लिए अभी सेमीफाइनल में जाने का मौका है. हालांकि अफगानिस्तान और इंग्लैंड के पास गलती करने की गुंजाइश बहुत ही कम है क्योंकि दोनों ही टीमें अपना एक-एक मुकाबला हार चुकी हैं.