Delhi Assembly Elections 2025
India Daily

T20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के साथ टीम इंडिया ने फ्लाइट में क्या किया? वीडियो देखिए मौज आ जाएगी

Team India: दुनिया जीतकर लौट रही टीम इंडिया ने रास्ते में ही टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के साथ कुछ ऐसा हुआ जो अब वायरल हो गया है. BCCI ने ही इसका वीडियो भी शेयर किया है और हर खिलाड़ी अपने ही अंदाज में मस्त दिख रहा है. कप्तान रोहित शर्मा को देखकर तो हर कोई हैरान ही है क्योंकि उनका जोश सबसे हाई है. इस वीडियो में कई और खिलाड़ी भी हैं जो अपने अंदाज में वर्ल्ड कप जीतने की खुशी मना रहे हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Yuzvendra Chahal
Courtesy: BCCI
फॉलो करें:

भारतीय क्रिकेट टीम टी20 का वर्ल्ड कप जीतने के बाद आज भारत लौटी है. टीम इंडिया के दिल्ली में उतरते ही जश्न शुरू हो गया है. खुद कप्तान रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी अपने स्वागत में खड़े लोगों के साथ नाचते दिखे. 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप में मिली इस जीत को लेकर पूरे देश में जश्न का माहौल है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज टीम इंडिया के खिलाड़ियों से मुलाकात करेंगे. इसके बाद शाम को मुंबई में जश्न की परेड निकाली जाएगी. इससे पहले ही टीम इंडिया ने फ्लाइट में वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ कुछ ऐसा किया है जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. खुद BCCI ने इसका वीडियो भी शेयर किया है.

वीडियो शुरू होते ही सबसे रोहित शर्मा दिखाई देते हैं. ट्रॉफी सूर्य कुमार यादव के हाथ में थी और रोहित शर्मा उसके अगल-बगल शोर मचाते दिख रहे हैं. रोहित शर्मा का रिएक्शन तो नए लड़कों से भी ज्यादा क्रेजी था. रोहित के बाद बारी आई विराट कोहली की. विराट इस ट्रॉफी को बेहद संजीदगी से उठाते दिखे तो ऋषभ पंत ट्रॉफी के साथ खेलते नजर आए. बूम-बूम बुमराह का अंदाज तो सबसे निराला था. एक हाथ में बुमराह का बेटा था तो दूसरे में टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी. बुमराह ने परफेक्ट मैन होने का उदाहरण दिया और दिखाया कि कैसे वह पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों जिंदगियों को अच्छे से मैनेज कर रहे हैं.

मस्तमौला अंदाज

अर्शदीप सिंह तो हैं ही पंजाबी, ऐसे में उनकी मस्ती कैसे जाती. अर्शदीप ट्रॉफी के साथ फोटो खिंचवाने के बाद जोर से हंसते दिखे. अक्षर पटेल बड़े कायदे से ट्रॉफी को अपने बगल के हैंडरेस्ट पर सजाते दिखे तो मोहम्मद सिराज ने अपनी भावनाएं बता डालीं. हाथ में ट्रॉफी लिए सिराज ने कहा, 'ये अमेजिंग फीलिंग है, इसके लिए काफी मेहनत किए. मैं ब्लेस्ड हूं कि ये हाथ में है और मैं इस 15 लोगों की टीम में हूं.' कोच राहुल द्रविड़ और विक्रम राठौड़ तो खिलाड़ियों से टीशर्ट पर ऑटोग्राफ लेते दिखे.

मौज-मस्ती की बात हो और युजवेंद्र चहल का जिक्र न आए, ऐसा तो ही ही नहीं सकता. चहल ने वर्ल्ड कप के बारे में कहा, 'आप इस फीलिंग को शब्दों में बयां नहीं कर सकते. मैं बहुत लकी हूं कि यह मेरे पास है.' अर्शदीप सिंह ने तो अपने मम्मी-पापा के साथ फ्लाइट में ही बैठकर ट्रॉफी के साथ फोटो खिंचवाई.