भारतीय टीम का आने वाले समय में शेड्यूल काफी व्यस्त रहने वाला है. टीम इंडिया को एक के बाद एक लगातार सीरीज खेलने वाली है. बता दें कि टीम इंडिया के लिए अगली कुछ टेस्ट सीरीज बहुत ही अहम साबित होने वाली है क्योंकि वे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सके हैं. ऐसे में अगले सीजन मेन इन ब्लू फाइनल में पहुंचना चाहेगी और उनके लिए आने वाली श्रृंखला काफी अहम होने वाली है.
बता दें कि सामने आई जानकारी के मुताबिक भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने घर पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है. बता दें कि ये भारत के लिए अधिक प्वांइट बटोरने का बेहतरीन मौका होगा. तो वहीं भारत साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी टेस्ट सीरीज की मेजबानी करने वाला है.
भारतीय टीम इसी साल अपने घर पर वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है. इस श्रृंखला की शुरुआत अक्टूबर महीने के पहले सप्ताह में ही होगी. दोनों टीमें के बीच पहला टेस्ट मैच मोहली में होने की संभावना है, जबकि दूसरा मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जा सकता है. टाइम्स ऑप इंडिया की रिपोर्ट को मानें तो दूसरा टेस्ट मैच 10-14 अक्टूबर के बीच खेला जाना है.
भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. दोनों टीमों के बीच ये श्रृंखला नवंबर में खेली जानी है. दोनों टीमों के बीच पहला मैच दिल्ली में खेला जा सकता है. तो वहीं दूसरा मुकाबला गुवाहटी में आयोजित हो सकता है. इसके अलावा साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जानी है.
भारत को इसी साल जून में इंग्लैंड का दौरा करना है और इसी दौरे से नए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का आगाज होने वाला है. भारत के लिए ये दौरा काफी अहम होगा और इसी दौरे से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के लिए भारत नई शुरुआत करने वाला है.