menu-icon
India Daily

श्रीलंका दौरा पूरा, अब किस टीम से भिड़ेगी रोहित सेना? टेस्ट-टी20 में उतरेंगे स्टार प्लेयर

Team India Next Schedule: श्रीलंका दौरा खत्म हो गया है. अब टीम इंडिया एक महीने रेस्ट पर रहेगी. फिर उसे बांग्लादेश की मेजबानी करनी है. इसके बाद न्यूजीलैंड भी भारतीय दौरे पर आएगी. इन दोनों टीमों के खिलाफ मेन इन ब्लू टी20 और वनडे में जलवा दिखाती नजर आएगी.

auth-image
Edited By: India Daily Live
IND vs SL
Courtesy: Twitter

Team India Next Schedule: टी20 विश्व कप 2024 में चैंपियन बनी टीम इंडिया को हाल में श्रीलंका ने वनडे सीरीज में 2-0 से हरा दिया. हालांकि टी20 सीरीज को भारत ने 3-0 से अपने नाम किया. लंबे समय के व्यस्त क्रिकेट कार्यक्रम के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम करीब एक महीने के रेस्ट पर है. खिलाड़ी प्रॉपर आराम करके तरोताजा होंगे. इस दौरान उन्हें श्रीलंका वनडे सीरीज में मिली हार से भी उबरने का मौका भी मिल जाएगी, क्योंकि अगले महीने बांग्लादेश की टीम भारतीय दौरे पर आने वाली है. दोनों देशों के बीच होने वाली इस सीरीज में 3 टी20 और 2 टेस्ट मैच होंगे.



भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज

  • पहला टेस्ट- 19 सिंतबर से 23 सितंबर तक, चेन्नई
  • दूसरा टेस्ट- 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक, कानपुर


भारत बनाम बांग्लादेश टी20 सीरीज

  • पहला टी20- 6 अक्टूबर, धर्मशाला
  • दूसरा टी20- 9 अक्टूबर, दिल्ली
  • तीसरा टी20, 12 अक्टूबर, हैदराबाद


न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट खेलेगी टीम इंडिया

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट और टी20 सीरीज खत्म होने के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर में ही टेस्ट सीरीज खेलेगी. जिसका पहला मैच 16 अक्टूबर से शुरू होगा. आखिरी मैच 5 नवंबर तक चलेगा. इस तरह दोनों देशों के बीच करीब एक महीने तक यह टेस्ट सीरीज चलेगी.

भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज

  1. पहला मैच- 16 से 20 अक्टूबर, बेंगलुरु
  2. दूसरा मैच- 24 अक्टूबर से 28 अक्टूबर, पुणे
  3. तीसरा मैच- 1 नवंबर से 5 नवंबर तक, मुंबई