menu-icon
India Daily

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इस जर्सी में नजर आएगी टीम इंडिया, BCCI ने नई जर्सी से उठा दिया पर्दा

रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया गुरुवार से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में नई जर्सी पहनकर मैदान में उतरेगी. कंधे की हड्डियों पर तिरंगे के रंग की विशेषता वाली इस नई जर्सी को बीसीसीआई के आधिकारिक सोशल मीडिया पर जारी किया गया है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Team India New tri-coloured themed jersey BCCI shared photos India Vs England 1st ODI Nagpur
Courtesy: Social Media

टीम इंडिया, जो रोहित शर्मा की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में खेली जाएगी, एक नई जर्सी में नजर आएगी. इस नई जर्सी का पर्दा BCCI ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर उठाया. इसमें खिलाड़ी अपनी ताजा लुक में नजर आए, जो जर्सी के डिजाइन को लेकर उत्साहित दिखे.

नई जर्सी की खासियत

बीसीसीआई द्वारा जारी की गई नई जर्सी में खास तौर पर कंधे के पास त्रि-रंग का ग्रेडियंट डिजाइन देखने को मिल रहा है. इस नई जर्सी में नीला रंग प्रमुख होगा, जो भारतीय टीम की पहचान है. इसके साथ ही, खिलाड़ियों ने नई जर्सी पहनते हुए अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की, जिसमें विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, हार्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी, अरशदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती सहित अन्य खिलाड़ी शामिल थे.

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत

नई जर्सी के साथ टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ 50 ओवर के प्रारूप में खेलेगी. पहला मैच 6 फरवरी को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा मैच रविवार को कटक के बाराबाती स्टेडियम में और तीसरा और आखिरी वनडे 12 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

टीम इंडिया का स्क्वॉड

टीम इंडिया का स्क्वॉड इस सीरीज़ के लिए वही है जो ICC चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान था, लेकिन एक बदलाव देखा गया है, जिसमें जसप्रीत बुमराह की जगह वरुण चक्रवर्ती को टीम में शामिल किया गया है.

इंग्लैंड के खिलाफ इंडिया की ODI टीम

रोहित शर्मा (कप्तान)
शुभमन गिल (उपकप्तान)
यशस्वी जायसवाल
विराट कोहली
श्रेयस अय्यर
केएल राहुल (विकेटकीपर)
ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
हार्दिक पांड्या
रवींद्र जडेजा
वाशिंगटन सुंदर
अक्षर पटेल
कुलदीप यादव
हार्षित राणा
मोहम्मद शमी
अर्शदीप सिंह
वरुण चक्रवर्ती

नई जर्सी के साथ टीम इंडिया एक नई ऊर्जा के साथ इंग्लैंड के खिलाफ मैदान में उतरेगी. यह सीरीज़ भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के लिए खास होगी, खासकर जब टीम अपनी नई जर्सी में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयार हो रही है. खिलाड़ियों की उत्साही प्रतिक्रिया और नई जर्सी का डिजाइन भारतीय क्रिकेट के लिए एक सकारात्मक संकेत है.