Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का बिगुल बज चुका है. इस टूर्नामेंट की शुरूआत 19 फरवरी से होने वाली है. तो वहीं भारत अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलने वाला है. हालांकि, इस बार टीम इंडिया को एक बल्लेबाज की कमी खलने वाली है और वे इस बार खेलते हुए नजर नही आने वाले हैं.
इस टूर्नामेंट का पहला मैच मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच करांची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाना है. हालांकि, भारत के लिए इस टूर्नामेंट के इतिहास में रन बनाने के मामले में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम दूर-दूर तक शामिल नही है. दरअसल, हम यहां पर जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वो कोई और नही बल्कि शिखर धवन हैं.
भारत के पूर्व बल्लेबाज शिखर धवन को आईसीसी टूर्नामेंट का बादशाह कहा जाता है. उनका आईसीसी के इवेंट में खासकर हल्ला बोलता था. इसी कड़ी में वे भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में पहले स्थान पर मौजूद हैं. धवन ने भारत के लिए इस मेगा इवेंट में खेलते हुए 10 पारियों में 702 रन बनाए हैं.
वे 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी में विजेता टीम का हिस्सा थे और गोल्डन बैट अपने नाम किया था. उनके अलावा दूसरे स्थान पर पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का नाम भी 665 रनों के साथ दूसरे नंबर पर काबिज हैं. इसके अलावा चौथे स्थान पर 529 रनों के साथ विराट कोहली मौजूद हैं. कोहली के अलावा रोहित ने 10 पारियों में 481 रन बनाए हैं.
2023 में भारत की मेजबानी में खेले गए विश्व कप में गिल को ओपनिंग करते हुए देखा गया था.हालांकि, वे उम्मीद के मुताबिक अच्छा प्रदर्शन नही कर सके थे. ऐसे में अब इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में गिल से काफी उम्मीद होगी कि वे टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन करें और भारत को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाएं.