menu-icon
India Daily

चैंपियंस ट्रॉफी में जीत के बाद दिल्ली वापस लौटे हेड कोच गौतम गंभीर, एयरपोर्ट पर फैंस ने किया जोरदार स्वागत

Champions Trophy 2025: गंभीर जब दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे, तो वहां पर मौजूद फैंस ने उनका जोरदार स्वागत किया. इसका वीडियो भी सामने आया है और गंभीर को फैंस घेरे हुए दिखाई दे रहे हैं.

Gautam Gamhir
Courtesy: Social Media

Champions Trophy 2025: भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब 12 सालों बाद अपने नाम कर लिया है. इसी के साथ टीम इंडिया ने तीसरी बार इस ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया है. हेड कोच गौतम गंभीर की कोचिंग पर लगातार सवाल उठ रहे थे और ऐसा कहा जा रहा था कि उनके और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के बीच कुछ भी ठीक नहीं चला रहा है.

हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी में जीत हासिल कर इन दोनों ने गलत साबित किया. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत ने 4 विकेट से न्यूजीलैंड को हराकर ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया. आईसीसी इवेंट जीतने के बाद टीम इंडिया अब भारत वापस लौट चुकी है और सभी खिलाड़ी अपने घर लौट रहे हैं. इसी कड़ी में भारत के हेड कोच गौतम गंभीर का भी नाम शामिल है.

दिल्ली पहुंचे गौतम गंभीर

गौतम गंभीर ने अपनी कोचिंग में भारत को आईसीसी ट्रॉफी दिलाई और इसके बाद उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट पर देखा गया. बता दें कि जीत के बाद सभी खिलाड़ी अपने घर वापस लौट रहे हैं और इसी कड़ी में गंभीर का नाम भी शामिल है. वे दुबई से सीधे दिल्ली वापस लौटे हैं और अपने घर पहुंचे. हालांकि, इस दौरान दिल्ली एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया.

गंभीर जब दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे, तो वहां पर मौजूद फैंस ने उनका जोरदार स्वागत किया. इसका वीडियो भी सामने आया है और गंभीर को फैंस घेरे हुए दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि गंभीर की कोचिंग में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में एक मुकाबला नहीं हारा और सभी 5 मैच जीतकर चैंपियन बनी.

भारत ने तीसरी बार जीती चैंपियंस ट्रॉफी

टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को जीतकर तीसरी बार इस खिताब पर अपना कब्जा जमाया है. सबसे पहले साल 2002 में भारत और श्रीलंका संयुक्त विजेता रहा था. इसके बाद 2013 में दूसरी बार टीम इंडिया ने इस पर अपना कब्जा जमाया था. इसके 12 सालों बाद भारत ने एक बार फिर से रोहित शर्मा की कप्तानी में इस ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया है.