Team India: चौकों-छक्कों की बारिश के लिए हो जाएं तैयार, ये रहे टीम इंडिया के अपकमिंग मैच

Team India: भारत ने टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश को 2-0 से मात दी. चेन्नई टेस्ट को 280 रनों से जीता था, फिर कानपुर टेस्ट में 7 विकेट से जीत हासिल की. अब भारतीय टीम टी20 सीरीज में धमाल मचाने के लिए तैयार है. देखिए इस महीने का पूरा शेड्यूल...

Twitter
India Daily Live

Team India: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया है. पहला मैच चेपॉक में हुआ, जबकि दूसरा कानपुर में खेला गया. दोनों मैचों में टीम इंडिया का दबदबा दिखा. यह सीरीज खत्म हो गई है, लेकिन फैंस को टेंशन लेने की जरूरत नहीं, क्योंकि मेन इन ब्लू अभी लगातार मैच खेलेगी. पूरा अक्टूबर क्रिकेट को रोमांच रहेगा. आइए जानते हैं भारतीय टीम के अपकमिंग मैच कौन-कौन हैं....

भारतीय टीम को आज से ठीक 4 दिन बार यानी 6 अक्टूबर से बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज खेलना है. कुल तीन मैच होंगे. इसके लिए भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है. सूर्यकुमार यादव कप्तानी करते दिखेंगे, जबकि टीम में नए खिलाड़ियों की एंट्री हुई है. 

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट

बांग्लादेश से टी20 सीरीज खेलने के चार दिन बाद टीम इंडिया फिर टेस्ट खेलेगी. इस बार न्यूजीलैंड से 3 मैचों की टेस्ट सीरीज होना है. यह भारतीय सरजमीं पर मैच होंगे.  

अक्टूबर 2024 में भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल

  • 6 अक्टूबर- पहला टी20 बनाम बांग्लादेश, ग्वालियर
  • 9 अक्टूबर, दूसरा टी20 बनाम बांग्लादेश, दिल्ली
  • 12 अक्टूबर, तीसरा टी20 बनाम बांग्लादेश, हैदराबाद
  • 16 अक्टूबर, पहला टेस्ट, बनाम न्यूजीलैंड, बेंगलुरू
  • 24 अक्टूबर, दूसरा टेस्ट बनाम न्यूजीलैंड, पुणे
  • 1 नवंबर, तीसरा टेस्ट, बनाम न्यूजीलैंड,  मुंबई

नवंबर में किस टीम से भिड़ेगा भारत?

भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच एक नवंबर से खेलेगी. नवंबर में ही भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाएगी, जहां उसे टी20 सीरीज खेलनी है. इसके बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया जाएगी, जहां उसे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है.