Team India Shedule 2024: 15 टेस्ट, करीब 18 टी20, यहां देखें टीम इंडिया का पूरे साल का शेड्यूल
Team India Schedule 2024: टीम इंडिया को साल 2024 में कुल 15 टेस्ट खेलना है. इसमें इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा 5 टेस्ट शामिल हैं.
Team India Schedule 2024: साल 2024 का आगाज हो गया है. पिछले साल यानी 2023 में भारतीय टीम वनडे और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतने से चूक गई, लेकिन इस साल होने वाले टी20 विश्व कप उसकी पैनी नजर है. पूरे 12 महीने टीम इंडिया को क्रिकेट खेलना है. मतलब साफ है कि इस साल रोहित शर्मा की सेना व्यस्त रहने वाली है. शेड्यूल के अनुसार, टीम इंडिया का सबसे ज्यादा फोकस टेस्ट फॉर्मेट पर रहने वाला है. वह इस साल कुल 15 टेस्ट खेलेगी. इसके बाद टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचती है तो वह करीब 18 टी20 मुकाबले खेल सकती है.
क्रिकेट फैंस के मन में ये सवाल है कि आखिर इस साल टीम इंडिया कुल कितने और किन टीमों के खिलाफ इंटरनेशनल मैच खेलेना वाली है. हम इसी सवाल का जवाब लेकर आए हैं. शेड्यूल के अनुसार, टीम इंडिया साल के आगाज का पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज का आखिरी टेस्ट खेलेगी. जो 3 जनवरी से शुरू होने वाला है. इसके बाद अपने घर में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी.
टीम इंडिया का 2024 का पूरा शेड्यूल
- 3 से 7 जनवरी तक, साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट, कैपटाउन
- 11 से 17 जनवरी तक, अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज
- 25 जनवरी से 11 मार्च तक - इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज (भारत में)
- मार्च से लेकर मई के अंत तक IPL 2024 खेला जाना है.
- 4 जून से 30 जून तक, टी20 विश्व खेलेगी, जो अमेरिका और वेस्टइंडीज में होना है.
- जुलाई महीने में श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी20 की सीरीज होगी.
- सितंबर महीने में बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट और 3 टी20 मैचों की घरेलू सीरीज खेलनी है.
- अक्टूबर महीने में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज खेलनी है.
- नवंबर और दिसंबर महीने में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है.