Team India Schedule 2024: साल 2024 का आगाज हो गया है. पिछले साल यानी 2023 में भारतीय टीम वनडे और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतने से चूक गई, लेकिन इस साल होने वाले टी20 विश्व कप उसकी पैनी नजर है. पूरे 12 महीने टीम इंडिया को क्रिकेट खेलना है. मतलब साफ है कि इस साल रोहित शर्मा की सेना व्यस्त रहने वाली है. शेड्यूल के अनुसार, टीम इंडिया का सबसे ज्यादा फोकस टेस्ट फॉर्मेट पर रहने वाला है. वह इस साल कुल 15 टेस्ट खेलेगी. इसके बाद टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचती है तो वह करीब 18 टी20 मुकाबले खेल सकती है.
Also Read
THAT moment when @klrahul got to his half-century in Centurion. 🙌🏽 #TeamIndia #SAvIND pic.twitter.com/6O6jibCJMk
— BCCI (@BCCI) December 26, 2023
क्रिकेट फैंस के मन में ये सवाल है कि आखिर इस साल टीम इंडिया कुल कितने और किन टीमों के खिलाफ इंटरनेशनल मैच खेलेना वाली है. हम इसी सवाल का जवाब लेकर आए हैं. शेड्यूल के अनुसार, टीम इंडिया साल के आगाज का पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज का आखिरी टेस्ट खेलेगी. जो 3 जनवरी से शुरू होने वाला है. इसके बाद अपने घर में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी.