शहरों का मुकाबला नहीं, अब दिग्गज देशों की होगी जंग, देखिए न्यूयॉर्क में कैसे हुई टीम इंडिया की एंट्री

T20 World Cup 2024: अमेरिका-वेस्टइंडीज में होने रहे टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए भारतीय टीम अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर पहुंच गई है. हालांकि, अभी भी कुछ खिलाड़ी टीम से नहीं जुड़े हैं. इनमें विराट कोहली, संजू सैमसन और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी शामिल हैं.

BCCI X Handle
India Daily Live

आईपीएल 2024 खत्म हो चुका है. फाइनल मैच में KKR ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर खिताब अपने नाम किया है. लगभग डेढ़ महीने तक भारतीय क्रिकेट फैन्स 10 शहरों की फ्रेंचाइजी टीमों के फैन्स में बंटे हुए थे. अब फिर से एक होने की बारी आ गई है क्योंकि नीली रंग की जर्सी होगी, अब तक आमने-सामने खड़े भारतीय खिलाड़ी एक टीम में होंगे और मुकाबला दूसरे देश से होगा. टी 20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर पहुंच गई है और अब पसीना बहाने की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. ऐसे में भारतीय क्रिकेट फैन्स के सामने एक बार फिर 'मेन इन ब्लू' को सपोर्ट करने का मौका आ गया है.

BCCI के X हैंडल से शेयर किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कल तक अपनी गेंदों से रोहित शर्मा को परेशान कर रहे अर्शदीप, अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज अब साथ आ गए हैं. जो सूर्य कुमार यादव इन गेंदबाजों की जमकर धुलाई कर रहे थे वे अब कंधे से कंधा मिलाने को तैयार हैं. इंतजार है बस उस तारीख का जब भारतीय टीम एक बार फिर नीली जर्सी में उतरेगी और उसका मुकाबला आयरलैंड की टीम से होगा.

कब खेलेगी टीम इंडिया?

वीडियो में देखा जा सकता है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में वर्ल्ड कप खेलने के लिए टीम इंडिया अमेरिका पहुंची है. हालांकि, इस टीम के साथ विराट कोहली और हार्दिक पांड्या नहीं पहुंचे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, ये दोनों खिलाड़ी भी टीम इंडिया के कैंप को जल्द ही जॉइन कर लेंगे. भारतीय टीम को अपना पहला मैच आयरलैंड के खिलाफ 5 जून को खेलना है, उसके बाद 9 जून को पाकिस्तान के खिलाफ एक बार फिर जोरदार मुकाबले की उम्मीद है.

बता दें कि वर्ल्ड कप खेलने के लिए रोहित शर्मा के अलावा, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, शुभमन गिल, खलील अहमद, ऋषभ पंत और शिवम दुबे भी अमेरिका पहुंच गए हैं. इस बार टीम इंडिया को उम्मीद है कि आईपीएल में धूम मचाने वाले उसके कई खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप में भी वैसा ही शानदार प्रदर्शन करेंगे को भारत को वर्ल्ड कप की ओर ले जाएंगे.