menu-icon
India Daily

Champions Trophy 2025 के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

Champions Trophy 2025: दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. 12 जनवरी से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट के लिए 17 खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गई है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Team India announced for Physical Disability Champions Trophy 2025
Courtesy: Social Media

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय दिव्यांग टीम का ऐलान हो चुका है. इस टूर्नामेंट के लिए 17 खिलाड़ियों को चुना गया है. दिव्यांग ग्रुप की चैंपयिन ट्रॉफी का ऐलान 12 जनवरी से 21 जनवरी तक होगा. वहीं, आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होगी जो 9 मार्च तक चलेगी. इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान 12 जनवरी को किया जाएगा. 

दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गई टीम इंडिया में 17 खिलाड़ियों को जग दी गई है. टीम की कमान विक्रांत रविंद्रन केनी को दी गई है. वह टीम की कप्तानी करेंगे. वहीं, रविंद्रन गोपीनाथ सांते को उपकप्तान बनाया गया है. 

दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में किन खिलाड़ियों को मिला मौका

विक्रांत रविंद्र केनी (कप्तान), रविंद्र गोपीनाथ सैंटे (उपकप्तान), योगेंदर सिंह (विकेटकीपर), अखिल रेड्डी, राधिका प्रसाद, देपेंद्र सिंह (विकेटकीपर), आकाश अनिल पाटिल, सनी गोयत, पवन कुमार, जितेंद्र, नरेंद्र, राजेश, निखिल मन्हास, आमिर हसन, माजिद मागरे, कुणाल दत्तात्रेय फनासे और सुरेंद्र.

दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय दिव्यांग क्रिकेट परिषद (डीसीसीआई) के राष्ट्रीय चयन पैनल ने मुख्य कोच रोहित जलानी के नेतृत्व में टीम का ऐलान किया गया है. जयपुर में हुए ट्रेनिंग शिविर के बाद टीम की घोषणा की गई. 

टीम के चुनाव पर मुख्य कोच रोहित जलानी ने कहा, "हमारी टीम एक संतुलित टीम है. यह टीम किसी भी टीम से मुकाबला करने के लिए तैयार है."

दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 12 जनवरी को खेलेगी. यह मैच दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा. इसके बाद 13 जनवरी को टीम इंडिया का अगला मुकाबला इंग्लैंड से होना है. इस टूर्नामेंट का तीसरा मैच टीम इंडिया श्रीलंका से 15 जनवरी को खेलेगी. इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 21 जनवरी को खेला जाएगा.