Tanvir Ahmed: आईसीसी चैपियंस ट्रॉफी 2025 में दुबई में खेले गए मुकाबले में भारत के हाथों पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था. इसी के साथ पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी और इसके बाद से ही पाकिस्तान के कई दिग्गज खिलाड़ी अपनी चीम पर गुस्से में दिखाई दिए. इसी कड़ी में एक पाकिस्तानी खिलाड़ी ने ऐसा बयान दे डाला है, जिससे हर कोई हैरान रह गया है.
बता दें कि टीम इंडिया के हाथों हार के बाद पाकिस्तानी टीम को लेकर चर्चा जारी है और मेजबान देश ही सबसे पहले टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है. इसी के बाद से ही अब इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी तनवीर अहमद ने भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को लेकर एक विवादित बयान दे डाला है. उनका कहना है कि सचिन टीम के मैच विनर नहीं थे.
भारत के खिलाफ हार के बाद तमाम दिग्गज बाबर आजम पर सावल उठा रहे थे और इसके अहमद बाबर को डिफेंड करने के लिए उतर गए. इसी के तहत उन्होंने एक हैरान करने वाला बयान दे डाला है. अहमद ने पाकिस्तान के न्यूज चैनल पर बात करते हुए कहा कि "सचिन तेंदुलकर ने टीम के लिए खूब सारे रन बनाए और उन्होने वनडे में 18 हजार से अधिक पन बना लिए हैं. हालांकि वे अपनी टीम के लिए मैच विनर नहीं थे."
अहमद ने आगे कहा कि "तेंदुलकर के आस-पास राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण जैसे खिलाड़ी थे, जो अपनी टीम को मैच जिताते थे. हालांकि, बाबर के पास ऐसा कोई भी खिलाड़ी नहीं है और ऐसे में आजम के खिलाफ इस तरह से सवाल उठाना ठीक नहीं है."
भारत के खिलाफ खेले गए मैच में मोहम्मद रिजवान की सेना को हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में हार के बाद मेजबान पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. ऐसे में इस टीम के कप्तान और सेलेक्शन पर लगातार सवाल उठ रहे हैं.