menu-icon
India Daily

'IPL की सभी टीम फिक्सर हैं...', पूर्व क्रिकेटर ने आईपीएल को बताया 'फिक्सिंग लीग', BCCI को सुनाई जमकर खरी खोटी

IPL 2025: आईपीएल को पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी तनवीर अहमद ने दुनिया की सबसे बड़ी लीग बताया है. हालांकि, उनका कहना है कि आईपीएल में बहुत अधिक फिक्सिंग होती है और ज्यादातर टीमें फिक्सरों के हाथों में है.

IPL 2025
Courtesy: Social Media

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में राजस्थान रॉयल्स पर लगे मैच फिक्सिंग के आरोपों ने तूफान मचा दिया है. इस विवाद के बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर तनवीर अहमद ने सनसनीखेज बयान देकर IPL और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) पर गंभीर सवाल उठाए हैं. 

उन्होंने दावा किया कि IPL दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग तो है लेकिन यह फिक्सिंग का सबसे बड़ा अड्डा भी है. बता दें कि पाकिस्तानी खिलाड़ी अक्सर आईपीएल में फिक्सिंग का दावा करते हैं और इस बार भी उन्होंने ऐसा ही किया है और लीग में फिक्सिंग करने का दावा किया है.

तनवीर अहमद का चौंकाने वाला बयान

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज तनवीर अहमद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी राय रखते हुए IPL की साख पर सवाल उठाए. उन्होंने लिखा, "BCCI कहता है कि IPL दुनिया की सबसे बड़ी लीग है. हां, यह सच है लेकिन फिक्सिंग के मामले में भी यह सबसे आगे है. ज्यादातर टीमें फिक्सरों के हाथों में हैं." तनवीर के इस बयान ने क्रिकेट प्रशंसकों के बीच हंगामा मचा दिया है. कुछ लोग उनके बयान का समर्थन कर रहे हैं, तो कुछ इसे बेबुनियाद बता रहे हैं.

राजस्थान रॉयल्स पर फिक्सिंग का आरोप

यह विवाद तब शुरू हुआ, जब राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) की अस्थायी समिति के संयोजक जयदीप बिहानी ने राजस्थान रॉयल्स पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगाया. बिहानी ने दावा किया कि राजस्थान रॉयल्स ने अपने पिछले दो मैचों में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आखिरी ओवर में 9 रन नहीं बना पाने की वजह से संदेह पैदा हुआ.

राजस्थान रॉयल्स और BCCI का जवाब

राजस्थान रॉयल्स ने इन आरोपों को "पूरी तरह झूठा और बेबुनियाद" बताया. फ्रेंचाइजी ने राजस्थान सरकार और राज्य खेल परिषद को पत्र लिखकर बिहानी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. दूसरी ओर, BCCI ने भी इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि RCA वर्तमान में भंग है और एक अस्थायी समिति इसके संचालन में है. 

Topics


ad