Ranji Trophy 2024: घरेलू क्रिकेट में अपने प्रदर्शन के दम पर बहुत से खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट टीम में एंट्री पाते हैं. इसी तरह का एक बेहतरीन ऑलराउंडर इस समय लोगों के बीच चर्चा का केंद बना हुआ है. उसने अपने बल्ले और गेंद दोनों ने बेहतरीन खेल दिखाया है.
रणजी टीम मुंबई की ओर से खेलने वाले तनुश कोटियन ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है. उसने रणजी में खेले गए 9 मैचों में 481 रन बनाएं हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक भी निकला है. वहीं तनुश ने पांच अर्धशतक भी लगाया है. स्थिति ऐसी है कि तनुश मुंबई की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं.
रणजी सेमीफाइनल में खेली जिम्मेदारी भरी पारी
तनुश कोटियन रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में खेली गई पारी के वजह से चर्चा में आए. जब उन्होंने दसवें नंबर पर खेलने आने के बावजूद तनुश ने 89 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इसके साथ ही तनुश पूरी सीरीज में 22 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. वह मुंबई की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं.
No.10 Tanush Kotian in Knockouts of Ranji Trophy 2024 so far:
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) March 4, 2024
- 7(21) & 2/49 in Quarterfinal.
- 120*(129) & 2/16 in Quarterfinal.
- 89*(126) & 2/10 in Semifinal so far.
- What a performance by 25-year old Tanush Kotian, He's batting at No.10 and he is just phenomenal..!!!! 👏 pic.twitter.com/Ti90mfXhzC
आईपीएल में नहीं बिके तनुश
हालांकि पिछले दिनों हुए आईपीएल ऑक्शन में तनुश को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था. इसी वजह से वो अनसोल्ड रह गए थे. हालांकि क्रिकेट प्रशंसकों को ऐसा लगता है कि आने वाले समय में भारत के लिए एक बेहतरीन ऑलराउंडर तैयार हो रहा है.