Tamim Iqbal suffers heart attack while playing DPL: सोमवार को बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकाबल को ढाका प्रीमियर लीग में मैच के दौरान हार्ट अटैक आया. इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. 36 साल के तमीम मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब की कप्तानी कर रहे थे. शिनेपुकुर क्रिकेट क्लब के खिलाफ मैच खेला जा रहा था तभी तमीम को अचानक सीने में दर्द महसूस हुए. इसके बाद उन्हें फील्ड से तुरंत अस्पताल ले जाया गया. अभी उन्हें लाइफ सपोर्ट पर रखा गया है.
तमीम इकबाल सावर में मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब और शिनेपुकुर क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेल रहे थे, तभी उन्हें सीने में तकलीफ महसूस हुई. अधिकारियों ने शुरू में उन्हें हेलीकॉप्टर से ढाका ले जाने की व्यवस्था की, लेकिन उन्हें बीकेएसपी मैदान से नहीं ले जाया जा सका और उन्हें फजीलतुन्नसा अस्पताल ले जाया गया.
Tamim Iqbal admitted to hospital after suffering a heart attack. A ring was given after he was caught blocking.#Tamim pic.twitter.com/P420pcqA93
— Mominul Islam (@MominulCric) March 24, 2025
BCB के मुख्य चिकित्सक देबाशीष चौधरी ने बताया, "छाती में दर्द के बाद तमीम इकबाल को नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनका ECG किया गया. शुरुआती खून की जांच में कुछ समस्या सामने आई. वह असहज महसूस कर रहे थे और वापस ढाका जाने की इच्छा व्यक्त की. एम्बुलेंस को बुलाया गया और जब वह अस्पताल से मैदान लौट रहे थे, तो फिर से उन्हें छाती में दर्द हुआ. तब उन्हें दोबारा अस्पताल लाया गया और ऐसा प्रतीत हुआ कि उन्हें दिल का बड़ा दौरा पड़ा है. अब वह फजीलेटुननेस अस्पताल में निगरानी में हैं."
रिपोर्ट की मानें तो तमीम इकबाल का ऑपरेशन हो रहा है. बताया जा रहा है कि उनके दिल में एक स्टेंट (एक छोटा जालीदार ट्यूब, जिसे संकरी या ब्लॉक्ड कोरोनरी आर्टरी में डाला जाता है ताकि खून का प्रवाह सही रहे) डाला जाएगा.
इसी साल जनवरी में इंटरनेशनल क्रिकेट से तमीम इकबाल ने संन्यास लिया था. संन्यास लेने के बाद तमीम लोकल टूर्नामेंट और कमेंट्री भी करते हैं.