menu-icon
India Daily

38th National Games: राष्ट्रीय खेलों की मेंस टेनिस स्पर्धा में तमिलनाडु ने जीता स्वर्ण, कड़े मुकाबले में कर्नाटक की टीम को दी मात

38वें राष्ट्रीय खेलों की टेनिस स्पर्धा में तमिलनाडु की पुरुष टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में कर्नाटक को 2-0 से मात देकर स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Tamil Nadu mens tennis team
Courtesy: x

38वें राष्ट्रीय खेलों की टेनिस स्पर्धा में तमिलनाडु की पुरुष टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में कर्नाटक को 2-0 से मात देकर स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया.

तमिलनाडु की जीत की शुरुआत अभिनव षणमुगम ने की. पहले मुकाबले में उन्होंने ऋषि रेड्डी को कड़ी टक्कर देते हुए 3-6, 7-6 (8-6), 6-4 से हराया और अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई.

मनीष सुरेशकुमार ने किया फाइनल समाप्त

सेमीफाइनल की तरह इस बार भी कर्नाटक के शीर्ष खिलाड़ी एसडी प्रज्वल देव से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी. उन्होंने शुरुआती सेट में बढ़त भी बनाई, लेकिन तमिलनाडु के मनीष सुरेशकुमार ने बेहतरीन वापसी की. मैसूर के 28 वर्षीय प्रज्वल देव को मनीष ने 5-7, 6-4, 6-4 से हराकर तमिलनाडु को स्वर्ण पदक दिलाया.

तमिलनाडु की ऐतिहासिक जीत

इस जीत के साथ तमिलनाडु की टीम ने राष्ट्रीय खेलों में अपने दबदबे को साबित किया. कर्नाटक की टीम ने भी कड़ी टक्कर दी, लेकिन तमिलनाडु के खिलाड़ियों ने निर्णायक क्षणों में बेहतर खेल दिखाया और स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया.