menu-icon
India Daily

'मैं किसी हिरोइन से शादी नहीं करूंगा...', ऐसा क्यों बोलने लगे कुलदीप यादव?

टी20 विश्व कप जीतने के बाद भारतीय क्रिकेटर कुलदीप यादव ने अपने फैंस को बहुत बड़ी खुशखबरी दी है. प्रदेश कानपुर लौटने के बाद कुलदीप ने मीडिया से बातचीत में अपनी शादी को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा है कि वे किसी भी बॉलीवुड एक्ट्रेस से शादी नहीं करेंगे. हालांकि इस दौरान उन्होंने इस बात का संकेत दिया है कि वह जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
kuldeep yadav
Courtesy: Social Media

पिछले दिनों टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम की तमाम सदस्य अब अपने अपने शहर लौट आ आए हैं, इस बीच वे सभी मीडिया से मुखातिब होकर अपना अनुभव साझा कर रहे हैं. ऐसे में भारतीय क्रिकेटर कुलदीप यादव ने अपने फैंस को एक और खुशखबरी दी है. कुलदीप यादव ने कहा कि वह जल्द ही शादी करने जा रहे हैं. टीम इंडिया के साथ मुंबई में जश्न मनाने के बाद कुलदीप अपने घर यानी यूपी के कानपुर पहुंचे हैं. यहां उनके फैंस और परिवार ने जोरदार स्वागत किया. इसी बीच उन्होंने अपनी शादी को लेकर बहुत बड़ा खुलासा कर दिया है.

मीडिया से बातचीत में कुलदीप ने अपनी शादी के बारे बात की. उन्होंने कहा कि वह जल्द शादी करेंगे लेकिन किसी एक्ट्रेस से शादी नहीं करेंगे. अक्सर क्रिकेटर्स किसी ना किसी एक्ट्रेस से शादी करते हैं लेकिन कुलदीप यादव ने इससे इनकार कर दिया है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस से शादी नहीं करेंगे कुलदीप यादव

भारतीय स्पिनर ने कहा, 'मेरी शादी की खबर आप लोगों को जल्द ही मिलेगी लेकिन किसी एक्ट्रेस से नहीं आम लड़की से होगी. मेरे लिए यह बात बहुत जरूरी है मेरी जीवन साथी जो भी वह मेरे परिवार की देखभाल करे.' कुलदीप यादव ने कहा वर्ल्ड कप जीतने की खुशी जो देश में दिखी है उसे देख कर काफी अच्छा महसूस हो रहा है. यह कप हमसे ज्यादा हमारे देशवासियों का है.

भारतीय क्रिकेटर कुलदीप यादव का अंतरराष्ट्रीय करियर

बता दें कि कुलदीप यादव ने टीम इंडिया को 2024 टी20 विश्व कप का खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई है, वह टूर्नामेंट के पांच मैचों में टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे थे. कुलदीप ने अब तक अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 12 टेस्ट, 103 वनडे और 40 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं. टेस्ट में उन्होंने 53, वनडे में 168 और टी20 इंटरनेशनल में 69 विकेट अपने नाम कर लिए हैं..