'रोहित, तू रन मत बना वरना मुझे गाली पड़ेगी,' विराट कोहली की बैटिंग देख हो गई Memes की भरमार

विराट कोहली, ओपनर के तौर पर बेहद फ्लॉप रहे हैं. बीते तीन मैच से उनकी परफॉर्मेंस खराब रही है. लोग उनकी बैटिंग स्किल्स को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि उन्हें तीसरे नंबर पर खेलना चाहिए. अगर वे कमजोर टीमों के आगे इतना बुरा खेल रहे हैं तो मजबूत टीमें उन्हें जीरो पर आउट करेंगी.

Social Media
India Daily Live

भारत और अमेरिका के बीच T-20 वर्ल्डकप मैच. विराट कोहली और रोहित शर्मा ओपनर बैट्समैन. लोगों को लगा कि ये तो रनों की आंधी ला देंगे. हुआ इसका उल्टा. विराट कोहली जीरो पर आउट हो गए. इतनी कमजोर टीम ने दुनिया के दिग्गज बैट्समैन का गेम बिगाड़ दिया. भारत सुपर 8 में तो पहुंच गया है लेकिन विराट और रोहित शर्मा ने जैसा खेला है, उसे देखकर क्रिकेट प्रशंसक भड़के हैं. उनका कहना है कि अगर टॉप ऑर्डर ऐसा खेल रहा है तो दूसरों से क्या ही उम्मीद करें. 

अमेरिकी टीम ने कुल 111 रन बनाए थे. भारतीय टीम, इसे चेज करने में हांफ गई. रोहित विराट धड़ाधड़ आउट हो गए. इतने लोग स्कोर को चेज नहीं कर पा रहे हैं, अगर 200 रन बने तो टीम इंडिया का भगवान ही मालिक है. लोगों का कहना है कि विराट कोहली से ओपनिंग कराने का कॉन्सेप्ट ही गलत है. वे लगातार फ्लॉप हो रहे हैं. अगर विराट आउट होते हैं तो टीम का मनोबल टूटता है. यशस्वी जायसवाल को उनकी जगह लाना चाहिए, विराट नंबर 3 पर ही ठीक हैं. 

मीम लवर्स के निशाने पर आए विराट कोहली

रोहित शर्मा और विराट कोहली, मीम लवर्स के मुताबिक भाईचारा दिखा रहे हैं. एक नहीं खेलेगा तो दूसरा भी नहीं खेलेगा. अमेरिका के खिलाफ मैच में इसे लेकर भी मीम्स बन रहे हैं. विराट कोहली और रोहित शर्मा का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. एक मीम वायरल हो रहा है जिसमें विराट आउट हुए तो कह रहे हैं कि रोहित भाई तू भी मत खेल वरना लोग मुझे गाली देंगे.
 

एक यूजर ने लिखा, 'अमेरिकी टीम में ज्यादार लोग हिंदुस्तानी है. मैं भारत माता की जय करूंगा और अमेरिका माता की भी. अमेरिका के लोगों को ये तब पता चला कि उनकी एक क्रिकेट टीम है, जब उन्होंने पाकिस्तान को हरा दिया. शुक्रिया H1B XD पॉलिसी का.'