PAK vs CAN: पिच गिरते ही 'गोली' हुई मोहम्मद आमिर की गेंद, हक्का-बक्का रह गया बैटर
पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच जीत लिया है. अमेकिता और भारत से दो लगातार मैच हारने के बाद पाक टीम को अपने तीसरे लीग मैच में जीत मिली. इसके साथ ही पाकिस्तान का प्वाइंट टेबल में खाता खुल गया है. एक बार फिर से तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने धारदार गेंदबाजी की. उन्होंने दिखाया कि अभी भी उनमें काफी क्रिकेट बचा हुआ है.
टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को पहली जीत आखिरकार मिल गई. मंगलवार को पाकिस्तान ने कनाडा को 8 विकेट से हराकर जीत का स्वाद चखा. कनाडा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 106 रन बनाए थे, जवाब में पाकिस्तान ने 17.3 ओवर में 3 विकेट खोकर आसानी से मैच जीत लिया. इस जीत के साथ पाकिस्तान का प्वाइंट टेबल में खाता खुल गया है. उसके 3 मुकाबले में 2 अंक हो गए हैं.
भले ही पाकिस्तान की बल्लेबाजी टूर्नामेंट में नहीं चली हो, लेकिन गेंदबाजी में धार दिखी है. खासकर के वापसी कर रहे मोहम्मद आमिर लय में गेंदबाजी कर रहे हैं. भारत के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी करने वाले आमिर ने कनाडा के खिलाफ भी कुछ ऐसी गेंदे फेंकी जिसकी चर्चा है. एक गेंद तो ऐसी थी जिसे पढ़ने में बैटर पूरी तरह से नाकाम रहा. बल्लेबाज को गेंद का कुछ अतापता नहीं लगा.
गेंद की स्विंग से चकमा खा गए नवनीत धालीवाल
मोहम्मद आमिर ने कनाडा के ओपनर नवनीत धालीवाल को बोल्ड मारा. अपने पहले ही ओवर में आमिर ने विकेट लिया. आमिर की आगे की गेंद पिच पर पढ़ने के बाद इतनी तेजी से काटा बदला कि नवनीत धालीवाल चौंक गए. गेंद की गति भी अच्छी थी उसमें स्विंग ने बैटर को चकमा दिया. गेंद बल्लेबाज के बैट और पैरों के बीच से निकलकर स्टंप्स उड़ा ले गई. मोहम्मद आमिर शुरुआत के ओवरों में ऐसी गेंद करने के लिए जाने जाते हैं.
टी20 में धारदार गेंदबाजी कर रहे मोहम्मद आमिर
टी20 वर्ल्ड कप में मोहम्मद आमिर ने कमाल की गेंदबाजी की है. पहले मैच में अमेरिका के खिलाफ उन्होंने किफायती गेंदबाजी की थी. उन्होंने 4 ओवरों में 25 रन देकर 1 विकेट लिया था. भारत के खिलाफ मैच में तो एक समय आमिर ने अपनी नाचती गेंदों से भारतीय टीम को डरा दिया था. टीम इंडिया के खिलाफ भी आमिर ने 23 रन देकर 2 विकेट चटकाए. आमिर ने ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा के अहम विकेट चटकाए थे. भारत इस मैच में 19 ओवरों में 119 रनों पर ही ऑलआउट हो गया था. हालांकि जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी के बदौलत टीम इंडिया ये मैच 6 रन से जीत गई.