Mahakumbh 2025 Delhi Assembly Elections 2025

IND vs SA: सूर्या का वो कैच जिसने पलट दिया मैच, हार के जबड़े से भारत ने छीनी जीत

IND vs SA: भारतीय टीम ने दूसरी बार आईसीसी टी 20 विश्व कप खिताब अपने नाम कर लिया है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 176 रन बनाए थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम 169 रन ही बना सकी. मैच के दैारान कई बार दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज भारत पर भारी पड़ते दिखाई दिए. इस बीच सूर्यकुमार यादव ने एक बेहद शानदार कैच पकड़ा. यह कैच नहीं बल्कि मैच था.

Social Media

IND vs SA:  रोहित शर्मा की कप्तानी ने इंडियन क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है. भारत ने दूसरी बार टी 20 विश्व कप खिताब जीत लिया है. भारतीय टीम ने रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर विश्व विजेता बनने का तमगा हासिल कर लिया है. भारतीय टीम ने साल 2007 के बाद टी 20 वर्ल्ड कप का दूसरा टाइटल जीता है. भारतीय टीम इस पूरे टर्नामेंट के दौरान अविजित रही. भारत की इस जीत में सभी खिलाड़ियों का योगदान रहा, लेकिन सूर्य कुमार यादव के कमाल के कैच ने मैच को भारत की झोली में डाल दिया.

 

 

हार्दिक ने झटके सबसे ज्यादा विकेट

भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 20 रन देकर 3 विकेट झटके. वहीं, तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह को 2-2 विकेट मिले. वहीं, स्पिनर अक्षर पटेल ने 1 विकेट लिया. दक्षिण अफ्रीका को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रन बनाने थे, लेकिन पांड्या ने 2 विकेट झटके और मात्र 8 रन ही खर्च किए.