IND vs SA: रोहित शर्मा की कप्तानी ने इंडियन क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है. भारत ने दूसरी बार टी 20 विश्व कप खिताब जीत लिया है. भारतीय टीम ने रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर विश्व विजेता बनने का तमगा हासिल कर लिया है. भारतीय टीम ने साल 2007 के बाद टी 20 वर्ल्ड कप का दूसरा टाइटल जीता है. भारतीय टीम इस पूरे टर्नामेंट के दौरान अविजित रही. भारत की इस जीत में सभी खिलाड़ियों का योगदान रहा, लेकिन सूर्य कुमार यादव के कमाल के कैच ने मैच को भारत की झोली में डाल दिया.
One of the Greatest catch by all the time. All time. Remember the name Surya Kumar Yadav. The SKY#INDvsSApic.twitter.com/1E7zNcmFNa
— Farrago Abdullah Parody (@abdullah_0mar) June 29, 2024
सूर्यकुमार यादव ने पारी के अंतिम ओवर में हार्दिक पांड्या की गेंद पर डेविड मिलर का शानदार कैच पकड़ा. डेविड मिलर ने पांड्या की गेंद पर मिलर ने सिक्सर लगाने की कोशिश की लेकिन सूर्यकुमार यादव वे बाउंड्री लाइन पर कमाल का कैच पकड़ा. भारतीय टीम ने इससे पहले 2 बार वनडे वर्ल्ड कप ( 1983, 2011 ) खिताब जीता है. भारत ने दो बार टी 20 विश्व कप (2007,2024 ) का खिताब अपने नाम कर लिया है. भारतीय टीम ने 13 साल बाद कोई वर्ल्ड कप जीता है.
The wait of 17 years comes to an end 🇮🇳
— ICC (@ICC) June 29, 2024
India win their second #T20WorldCup trophy 🏆 pic.twitter.com/wz36sxYAhw
एक समय क्लासेन की धमाकेदार बल्लेबाजी से लग रहा था मैच भारत की झोली से निकल जाएगा. रोहित ने आखिरी ओवर में हार्दिक को गेंद थमाई. पांड्या ने पहली ही गेंद पर किलर मिलर को बाउंड्री पर कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया और टीम चैंपियन बन गई.
𝗜𝗡𝗗𝗜𝗔 𝗔𝗥𝗘 #𝗧𝟮𝟬𝗪𝗼𝗿𝗹𝗱𝗖𝘂𝗽 𝟮𝟬𝟮𝟰 𝗖𝗛𝗔𝗠𝗣𝗜𝗢𝗡𝗦 🏆
— ICC (@ICC) June 29, 2024
Jasprit Bumrah's heroics propels 🇮🇳 to clinch a humdinger in Barbados and create history 👏#T20WorldCup | #SAvIND | 📝: https://t.co/LlDSkjClGn pic.twitter.com/EYBxo9rJgj
भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 20 रन देकर 3 विकेट झटके. वहीं, तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह को 2-2 विकेट मिले. वहीं, स्पिनर अक्षर पटेल ने 1 विकेट लिया. दक्षिण अफ्रीका को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रन बनाने थे, लेकिन पांड्या ने 2 विकेट झटके और मात्र 8 रन ही खर्च किए.