T20 world Cup: हार्दिक पांड्या...यह एक ऐसा खिलाड़ी है, जो इस वक्त बुरे दौर से गुजर रहा है. आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस का कप्तान बनने के बाद से ही वो फैंस के निशाने पर हैं. उन्हें लगातार ट्रोल कर रहे हैं. जिसका असर उनके प्रदर्शन पर देखने को मिल रहा है. पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पांड्या की आखिरी ओवर में खूब पिटाई हुई. एमएस धोनी ने उनके खिलाफ 20वें ओवर में लगातार 3 सिक्स जमाए. इसके बाद अब पांड्या के लिए और बुरी खबर है. ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, टी20 विश्व कप 2024 से उनका पत्ता कट सकता है.
आईपीएल में फ्लॉप रहे हैं हार्दिक पांड्या
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या आईपीएल 2024 में गेंद और बल्ले दोनों से फ्लॉप रहे हैं. उनकी कप्तानी में टीम 6 में से 4 मैच हार चुकी है. फैंस इस बात से भी खफा हैं कि उन्हें रोहित शर्मा की जगह मुंबई इंडियंस का कप्तान नियुक्त किया गया है. यह सब बातें हार्दिक की टेंशन बढ़ाने वाली हैं, उधर शिवम दुबे ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए धमाल मचाया हुआ है. वे विश्व कप में हार्दिक पांड्या का पत्ता काटने की रेस में सबसे आगे माने जा रहे हैं.