T20 World Cup: बाबर आजम ने तोड़ दिया धोनी का रिकॉर्ड, बन गए नंबर-1
आयरलैंड के खिलाफ आखिरी मैच में पाकिस्तान को जीत मिली. कप्तान बाबर आजम ने सबसे ज्यादा रन बनाए. बाबर आजम वर्ल्ड कप में रन बनाने के मामले में धोनी से आगे निकल गए. बाबर बतौर कप्तान टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
टी20 वर्ल्ड कप से जाते-जाते पाकिस्तान को जीत मिली. लो स्कोरिंग मैच में पाकिस्तान ने आयरलैंड को हरा दिया. 107 रनों की मामूली से टारगेट को चेज करने में पाकिस्तान को 18.5 ओवर खेलने पड़े. इतना ही नहीं, टीम ने 7 विकेट भी गंवा दिए. एक समय तो लग रहा था पाकिस्तान की टीम ये मैच भी न हार जाए. कप्तान बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाया. इसके साथ ही उन्होंने धोनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
बाबर आजम वर्ल्ड कप में रन बनाने के मामले में धोनी से आगे निकल गए. बाबर बतौर कप्तान टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने 17 इनिंग्स में 36.60 की औसत से 549 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 111.35 का रहा. सबसे बड़ा स्कोर 70 रनों का रहा. धोनी की बात करें तो उन्होंने 29 पारियों में 529 रन बनाए थे.
टी20 वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन
बाबर आजम (पाकिस्तान) - 17 पारियों में 549 रन
एमएस धोनी (भारत) - 29 पारियों में 529 रन
केन विलियमसन - 19 पारियों में 527 रन
महेला जयवर्धने (श्रीलंका) - 11 पारियों में 360 रन
ग्रीम स्मिथ (साउथ अफ्रीका) - 16 पारियों में 352 रन
मैच का हाल
फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में दोनों के बीच हुआ ये मुकाबला रोमांच से भरा रहा. आयरलैंड ने अच्छा खेल दिखाया. पाकिस्तान को जीतने के लिए बाल्टी भर से ज्यादा पसीना बहाना पड़ा. आयरलैंड पाक को घुटनों पर ला दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर पाकिस्तान को 107 रनों का लक्ष्य दिया था. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने शुरुआत तो अच्छी की. लेकिन 2 विकेट गिरने के बाद ही पूरी की पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. एक समय टीम का स्कोर 62/6 रहा. ऐसे में अब्बास अफरीदी संकटमोचक बने और कप्तान बाबर आजम के साथ 33 रन की अहम साझेदारी करके मैच का रुख पाकिस्तान की ओर कर दिया.