'एक बार फिर दिल टूट गया'...NZ बाहर, Kane Williamson पर फैंस का ये प्यार आपको भी भावुक कर देगा
T20 World Cup 2024: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप 2024 में ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई है. टीम के बाहर होने के बाद कप्तान केन विलियमसन सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. हर कोई कह रहा है कि न्यूजीलैंड का बाहर होना कप्तान केन विलियमसन के लिए दिल तोड़ने वाली बात है. फैंस केन को लेकर बेहद दुखी हैं और अपने पसंदीदा क्रिकेटर के सपोर्ट में खड़े हो गए हैं.
T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 में न्यूजीलैंड टीम ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई है. जैसे ही अफगानिस्तान टीम ने पापुआ न्यू गिनी टीम को मात दी वैसे ही न्यूजीलैंड का सफर खत्म हो गया. ग्रुप सी से वेस्टइंडीज के बाद अफगानिस्तान सुपर 8 में जाने वाली दूसरी टीम बन गई है, जबकि इस ग्रुप में शामिल युगांडा, पापुआ न्यू गिनी और न्यूजीलैंड बाहर हो चुकी हैं. न्यूजीलैंड को पहले 2 मैचों में अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज ने बड़े अंतर से हरा दिया था, यही वजह है कि वो इस ग्रुप में सबसे नीचे रहे. अभी उसे 2 मैच खेलना है, जो महज औपचारिकता होंगे. न्यूजीलैंड की हार के बाद फैंस केन विलियमसन को लेकर बेहद दुखी हैं.
केन विलियमसन उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्हें विरोधी टीम के फैंस भी पसंद करते हैं. केन एक बेहतरीन खिलाड़ी के साथ शानदार इंसान भी हैं. उनकी स्टाइलिश बैटिंग की दुनिया दीवानी है. इस दिग्गज को लाखों करोड़ों फैंस पसंद करते हैं. भारत में भी उन्हें खूब प्यार मिलता है. आज जब उनकी टीम टी20 विश्व कप 2024 में ग्रुप स्टेज से बाहर हुई तो केन विलियमसन के लिए फैंस ने अपनी भावनाएं व्यक्त कर दीं.
2014 के बाद पहली बार ग्रुप स्टेज से बाहर हुई न्यूजीलैंड
2014 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब न्यूजीलैंड टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई है. भले ही ये टीम कोई विश्व कप अपने नाम नहीं कर सकी हो, लेकिन सेमीफाइनल और फाइनल में हमेशा इस टीम ने जगह बनाई है.
केन विलियमसन की कप्तानी में न्यूजीलैंड टीम को बार-बार मिली हार
- 2016 के टी20 विश्व कप में न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में हारी थी.
- 2019 में खेले गए वनडे विश्व कप में फाइनल में इंग्लैंड से हारी थी.
- 2021 के टी20 विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने हरा दिया था.
- 2022 के टी20 विश्व कप में इस टीम को सेमीफाइनल में हार मिली थी.
- 2023 के वनडे विश्व कप में टीम इंडिया के हाथों में सेमीफाइनल में हार मिली थी.
- 2014 के टी20 विश्व कप में ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई है.