T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 में न्यूजीलैंड टीम ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई है. जैसे ही अफगानिस्तान टीम ने पापुआ न्यू गिनी टीम को मात दी वैसे ही न्यूजीलैंड का सफर खत्म हो गया. ग्रुप सी से वेस्टइंडीज के बाद अफगानिस्तान सुपर 8 में जाने वाली दूसरी टीम बन गई है, जबकि इस ग्रुप में शामिल युगांडा, पापुआ न्यू गिनी और न्यूजीलैंड बाहर हो चुकी हैं. न्यूजीलैंड को पहले 2 मैचों में अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज ने बड़े अंतर से हरा दिया था, यही वजह है कि वो इस ग्रुप में सबसे नीचे रहे. अभी उसे 2 मैच खेलना है, जो महज औपचारिकता होंगे. न्यूजीलैंड की हार के बाद फैंस केन विलियमसन को लेकर बेहद दुखी हैं.
Another heartbreak for Kane Williamson and New Zealand Cricket 💔
— Ujjawal Bhai (@sonuujjawal26) June 14, 2024
New Zealand is out of the T20 WORLD CUPafter their consecutive losses 😢#KaneWilliamson #T20WorldCup #NewZealand pic.twitter.com/58xakBFnTP
एक यूजर ने लिखा 'न्यूजीलैंड ने होम फ्लाइट के लिए क्वालीफाई कर लिया है. कम से कम वे सुपर 8 में जगह बनाने के हकदार हैं. केन विलियमसन के लिए बुरा लग रहा है. अफगानिस्तान के प्रशंसकों को बधाई.
New Zealand qualify for Home flight. At least they deserves in Super 8.Feeling bad for Kane Williamson 💔. Congratulations to Afghanistan fans. #T20WorldCup24 pic.twitter.com/BYR23niHkx
— K H A N (@Khaannnn56) June 14, 2024
एक दूसरे यूजर ने केन विलियमसन की इमोशनल फोटो शेयर की, जिसके कैप्शन में लिखा 'केन विलियमसन और न्यूजीलैंड के लिए बुरा लग रहा है'. इसके साथ ही दिल टूटने वाला इमोजी भी लगाया है.
फैंस इस बात से दुखी हैं कि विलियमसन की कप्तानी में न्यूजीलैंड टीम बार-बार हार ही है. एक यूजर ने इसे लेकर लिखा 'केन विलियमसन और न्यूजीलैंड क्रिकेट के लिए एक और दिल टूटने वाली घटना'
You gotta feel for this man, Kane Williamson!!!! 💔💔😢#KaneWilliamson #T20WorldCup pic.twitter.com/DOQAMzvk3z
— Saabir Zafar (@Saabir_Saabu01) June 14, 2024
2014 के बाद पहली बार ग्रुप स्टेज से बाहर हुई न्यूजीलैंड
2014 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब न्यूजीलैंड टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई है. भले ही ये टीम कोई विश्व कप अपने नाम नहीं कर सकी हो, लेकिन सेमीफाइनल और फाइनल में हमेशा इस टीम ने जगह बनाई है.
केन विलियमसन की कप्तानी में न्यूजीलैंड टीम को बार-बार मिली हार