'हमारे पास न्यूजीलैंड जैसे तेज गेंदबाज नहीं हैं', सुपर 8 में धांसू एंट्री के बाद WI के कप्तान ने क्यों कही ये बात
T20 world Cup 2024: वेस्टइंडीज की टीम 2 बार की चैंपियन है. इस सीजन उसने ग्रुप स्टेज में कमाल किया और सुपर 8 में धमाकेदार एंट्री की है. ये टीम अपने घर में खेल रही है, इसलिए खिताब जीतने की प्रबल दावेदार भी है. ग्रुप स्टेज के तीसरे मैच में उसने न्यूजीलैंड को हराया, जिसके बाद कप्तान रोवमैन पॉवेल ने अपने गेंदबाजों की खूब तारीफ की.
T20 world Cup 2024: विस्फोटक खिलाड़ियों से सजी वेस्टइंडीज ने ICC टी-20 वर्ल्ड कप के 29वें मैच में न्यूजीलैंड को 13 रनों से हराकर सुपर 8 में एंट्री कर ली है. टी20 विश्व कप के इतिहास में वेस्टइंडीज की कीवी टीम के खिलाफ ये दूसरी जीत है. इससे पहले साल 2012 में हुए टी20 विश्व कप में वेस्टइंडीज ने सुपर ओवर में कीवियों को हराया था. त्रिनिदाद के ब्रायन लारा क्रिकेट एकेडमी में खेले गए इस स्टेडियम में न्यूजीलैंड की शुरुआत में पकड़ थी, लेकिन शेरफेन रदरफोर्ड की धमाकेदार फिफ्टी ने मैच का रुख बदल दिया और विंडीज मैच जीतने में सफल रही.
त्रिनिदाद के ब्रायन लारा क्रिकेट एकेडमी में खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी. वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए, 150 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 136 रन ही बना सकी और इस सीजन लगातार दूसरा मैच हार गई.
जीत के हीरो
वेस्टइंडीज के लिए इस मैच में पहले शेरफेन रदरफोर्ड ने बल्ले से 39 गेंदों पर 6 छक्के और 2 चौके लगाकर 68 रन बनाए. फिर गेंदबाजी में अल्जारी जोसेफ ने 4 ओवरों में 19 रन देकर 4 विकेट निकाले. गुडाकेश मोती ने 4 ओवरों में 25 रन देकर 3 विकेट लिए. अकील हुसैन और आंद्रे रसेल ने 1-1 शिकार किया.