T20 world Cup 2024: विस्फोटक खिलाड़ियों से सजी वेस्टइंडीज ने ICC टी-20 वर्ल्ड कप के 29वें मैच में न्यूजीलैंड को 13 रनों से हराकर सुपर 8 में एंट्री कर ली है. टी20 विश्व कप के इतिहास में वेस्टइंडीज की कीवी टीम के खिलाफ ये दूसरी जीत है. इससे पहले साल 2012 में हुए टी20 विश्व कप में वेस्टइंडीज ने सुपर ओवर में कीवियों को हराया था. त्रिनिदाद के ब्रायन लारा क्रिकेट एकेडमी में खेले गए इस स्टेडियम में न्यूजीलैंड की शुरुआत में पकड़ थी, लेकिन शेरफेन रदरफोर्ड की धमाकेदार फिफ्टी ने मैच का रुख बदल दिया और विंडीज मैच जीतने में सफल रही.
त्रिनिदाद के ब्रायन लारा क्रिकेट एकेडमी में खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी. वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए, 150 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 136 रन ही बना सकी और इस सीजन लगातार दूसरा मैच हार गई.
𝐍𝐞𝐱𝐭 𝐬𝐭𝐨𝐩: 𝐒𝐮𝐩𝐞𝐫 𝟖! 💁🏻♂️
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 13, 2024
A comeback to remember in #WIvNZ and West Indies prove they're a team to watch out for! 🔥
Next up, #BANvNED | TODAY, 6 PM | #T20WorldCupOnStar pic.twitter.com/E4EZJ0zZXe
जीत के बाद क्या बोले रोवमैन पॉवेल
इस मुकाबले में जीत मिलने के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने कहा 'मैं बहुत खुश हूं, जब हम मुश्किल में थे तो 2 खिलाड़ियों की मदद से अहम बाहर निकले और मैच जीता. उन्होंने बताया कि हमने पहले ही चर्चा कर ली थी कि किसी ना किसी को शानदार खेल दिखाना होगा, खराब मौसम के कारण यह आसान विकेट नहीं था. शेरफेन की पारी शानदार थी और पारी के ब्रेक के दौरान हमें आत्मविश्वास दिया.
'हमारे पास न्यूजीलैंड जैसे तेज गेंदबाज नहीं'
रोवमैन पॉवेल ने कहा न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने जो अच्छा करने की कोशिश की, हमने भी वैसा ही करने की कोशिश की. आधे समय में हम बैठे और हार्ड लेंथ पर हिट करने और अपने स्पिनरों से गेंद को स्पिन कराने की कोशिश करने पर चर्चा की. हमारे पास न्यूजीलैंड जैसे तेज गेंदबाज नहीं है, इसलिए हमारे पास है उसका उपयोग करना होगा. गीली गेंद के साथ अच्छा करने वाले स्पिनर्स को श्रेय देना होगा.
No team has ever won the men's #T20WorldCup on home soil before - Rovman Powell's men are determined to end that jinx
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 12, 2024
👉 https://t.co/5tDdz5gW3u pic.twitter.com/chWpxWcKZi
जीत के हीरो
वेस्टइंडीज के लिए इस मैच में पहले शेरफेन रदरफोर्ड ने बल्ले से 39 गेंदों पर 6 छक्के और 2 चौके लगाकर 68 रन बनाए. फिर गेंदबाजी में अल्जारी जोसेफ ने 4 ओवरों में 19 रन देकर 4 विकेट निकाले. गुडाकेश मोती ने 4 ओवरों में 25 रन देकर 3 विकेट लिए. अकील हुसैन और आंद्रे रसेल ने 1-1 शिकार किया.