menu-icon
India Daily

क्यों इतने खतरनाक हैं बुमराह? 4 क्वालिटी जिनके सामने 'चित' हो जाते हैं सूरमा, देखें VIDEO

Jasprit Bumrah: आज से करीब एक साल पहले जसप्रीत बुमराह का करियर खत्म माना जा रहा था. वो चोटिले थे तो कुछ लोगों ने कहा था कि ऐसा एक्शन वाले गेंदबाज लंबे समय तक नहीं चलते, लेकिन बुमराह ने गजब वापसी की और ये साबित कर दिया कि वो सबसे अलग और खास हैं. चोट से वापस आने के बाद बुमराह और अधिक खतरनाक हो गए हैं.

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
Jasprit Bumrah
Courtesy: Twitter

Jasprit Bumrah: इन दिनों अमेरिका-वेस्टइंडीज में टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जा रहा है. टीम इंडिया के 5 मैच हो चुके हैं, एक मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया था. अब तक रोहित शर्मा की कप्तानी में ये टीम अजेय रही है. टीम की लगातार जीत में स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का अहम योगदान है, वो इस सीजन गेंदबाजी से कहर बरपा रहे हैं. बुमराह शुरुआती 2 मैचों में आयरलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ जीत के हीरो रहे थे और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी मिला था. पूरे सोशल मीडिया पर बुमराह छाए हुए हैं. हर तरफ उनकी गेंदबाजी के चर्चे हैं.



जसप्रीत बुमराह उन गेंदबाजों में शामिल हैं, जिनका तीनों फॉर्मेट में जलवा है. चाहे टेस्ट हो, वनडे हो या फिर टी20 बुमराह का जादू हर जगह चलता है. ऐसा बिरले गेंदबाज ही कर पाते हैं. आखिर क्यों बुमराह इतने खतरनाक गेंदबाज हैं, चलिए जानते हैं...

जसप्रीत बुमराह की वो 4 क्वालिटी जो उन्हें खतरनाक और सफल बनाती हैं

1. अनोखा एक्शन- जसप्रीत बुमराह का एक्शन अनोखा और सबसे जुदा है. वे छोटे रनअप से भी अधिक स्पीड हासिल करते हैं. हाथ घुमाने की कला बल्लेबाजों को चकमा देती है. जब बुमराह गेंद को रिलीज करते हैं तो उनकी बॉल बढ़िया बाउंस लेती है. बॉल पड़कर अंदर आती है. बुमराह के पास एक ही टप्पे से गेंद के अंदर और बाहर ले जाने की कला है, जो उन्हें खास और स्टार गेंदबाज बनाती है. बुमराह का यही कौशल बड़े-बड़े बल्लेबाजों के लिए रहस्य बन जाता है और वो आउट होते हैं.



2. सटीक यॉर्कर के साथ कई वैरिएशन- जसप्रीत बुमराह एक ऐसे गेंदबाज हैं, जिनके पास सटीक यॉर्कर की अद्भुत क्षमता है. वो पहली गेंद से यॉर्क डाल सकते हैं. कई बार देखा गया है कि बुमराह ने बल्लेबाजों को अपनी यॉर्कर पर फंसाया. इसके साथ ही उनके पास कई वेरिएशन हैं, जिससे  अच्छे-अच्छे बल्लेबाज चित हो जाते हैं. बुमराह के पास स्लोअर बॉल, खतरनाक बाउंसर और ऑफ कटर भी है, यही खासियत है कि वो फॉर्मेट, परिस्थितियों के हिसाब से खुद को फटाफट ढाल लेते हैं. खास बात ये भी है कि पिच का मिजाज पढ़ने में बुमराह का महारत हासिल है. यही वजह है कि वो तीनों फॉर्मेट में सफल हैं.

3. मानसिकता को भांपने की कला- कहा जाता है कि क्रिकेट में प्रदर्शन के साथ ही मानसिकता अहम होती है. समय और परिस्थिति के अनुसार जिसने भी चीजों को भांप लिया वो बाजी मार जाता है. बुमराह के पास ये कला है कि वो गेम के हालात के हिसाब से बैटर्स की मानसिकता को भांपते हैं. उसी हिसाब से गेंदबाजी करते हैं और उनके खाते में विकेट जाता है. खेल किसी भी मोड़ पर हो बुमराह बल्लेबाजों की सोच से कहीं आगे होते हैं.



4. दबाव की स्थिति में भी नहीं बिखरते- हमने कई बार देखा है कि टी20 क्रिकेट में गेंदबाजों की खूब पिटाई होती है. ऐसी कंडीशन में कई बॉलर अपनी लय खो देते हैं. जब दबाव की स्थिति होती है तो अक्सर बॉलर अपनी योजना बदलते हैं और बचने की कोशिश करते हैं, लेकिन बुमराह की सोच अलग है. वे हाई स्पीड से गेंद डालते वक्त भी लगातार एक्यूरेसी कायम रखते हैं. भले ही चौका-छक्का लग जाए बुमराह अपनी स्ट्रेंथ पर कायम रहते हैं और विकेट निकालने की कोशिश करते हैं. यही वजह है कि वो तीनों फॉर्मेट्स में बढ़िया इकॉनमी के साथ सफल बॉलर हैं.

जसप्रीत बुमराह का क्रिकेट करियर?

टेस्ट- जसप्रीत बुमराह 36 टेस्ट में 159 विकेट ले चुके हैं. एक पारी में 27 रन देकर 6 विकेट बेस्ट प्रदर्शन है. उनकी इकॉनमी 2.75 की है.

वनडे- वनडे में यह दिग्गज 89 मैचों की 88 पारियों में अब तक 149 शिकार कर चुका है. 19 रन देकर 6 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है. बुमराह ने 4.6 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं.

टी20-  66 मैचों की 65 पारियों में इस दिग्गज ने 82 शिकार किए हैं. 7 रन देकर 3 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है. बुमराह का इकॉनमी 6.36 का है.