menu-icon
India Daily

T20 World Cup 2024: सुपर-8 में तीन मुकाबले, किस-किस से टकराएगी टीम इंडिया? देख लें पूरा शेड्यूल

टी20 वर्ल्ड कप में सुपर-8 की तस्वीर साफ हो गई है. इस स्टेज में 4-4 टीमों के दो ग्रुप है. दोनों ग्रुपों से ही टॉप पर रहने पर 2-2 टीमों को सेमीफाइनल में जाएगी. ग्रुप-1 में भारत के अलावा बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान है. वहीं ग्रुप-2 में वेस्टइंडीज, यूएसए, साउथ अफ्रीका और गत चैम्पियन इंग्लैंड को रखा गया है. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
team india t20 world cup 2024
Courtesy: Social Media

टी-20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश ने नेपाल को 21 रन से हराकर सुपर-8 के लिए क्वालिफाई कर लिया है. किंग्सटाउन के अर्नोस वेल ग्राउंड में लंका ने नेपाल को हराया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश 19.3 ओवर में 106 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. जवाब में नेपाल 19.2 ओवर में 85 रन ही बना सकी. इसके साथ ही सुपर-8 की तस्वीर साफ हो गई है. अब टी20 वर्ल्ड कप में सुपर-8 के मुकाबले खेले जाएंगे. 

आईसीसी टूर्नामेंट प्रारूप के अनुसार, विश्व कप के प्रारंभिक दौर में चार ग्रुप में से प्रत्येक से शीर्ष दो टीमें सुपर आठ में जगह बनती हैं.  ग्रुप-ए से भारतीय टीम और अमेरिका (USA) ने क्वालिफाई किया है. ऑस्ट्रेलिया (ग्रुप बी), इंग्लैंड (ग्रुप ए), अफगानिस्तान (ग्रुप सी), वेस्टइंडीज (ग्रुप सी), दक्षिण अफ्रीका (ग्रुप डी) और यूएसए (ग्रुप ए) सात टीमें हैं. 

भारत, ऑस्ट्रेलिया, अफ़गानिस्तान, वेस्टइंडीज़ और दक्षिण अफ़्रीका ही ऐसी टीमें हैं जो बिना हारे सुपर 8 में पहुंची हैं. दूसरी ओर, यूएसए और इंग्लैंड ने ग्रुप स्टेज में भारत और ऑस्ट्रेलिया से हारने के बावजूद भी सुपर 8 में जगह बनाई. सुपर-8 में 4-4 टीमों के दो ग्रुप रहेंगे. इन दोनों ग्रुपों से ही टॉप पर रहने पर 2-2 टीमों को सेमीफाइनल में जगह मिलेगी. ग्रुप-1 में भारत के अलावा बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान है. वहीं ग्रुप-2 में वेस्टइंडीज, यूएसए, साउथ अफ्रीका और गत चैम्पियन इंग्लैंड को रखा गया है. जबकि वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और अमेरिका को ग्रुप 2 में रखा गया है.

19 जून को खेला जाएगा सुपर-8 का पहला मैच

सुपर 8 चरण की शुरुआत 19 जून को एंटीगुआ में यूएसए और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच से होगी, जबकि उसी शाम ग्रॉस आइलेट में मेजबान वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच मुकाबला होगा. अगले दिन, ग्रुप 1 के सदस्य एक्शन में होंगे, जिसमें 2007 का चैंपियन भारत बारबाडोस में अफगानिस्तान से भिड़ेगा. यह टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज में भारत का पहला मैच होगा. भारत के लिए सबसे महत्वपूर्ण मुकाबला 24 जून को 2021 के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा, जहां रोहित शर्मा की टीम पिछले साल नवंबर में घरेलू मैदान पर 2023 वनडे विश्व कप फाइनल की हार का बदला लेना चाहेगी.

टी20 विश्व कप सुपर 8 का पूरा शेड्यूल

ग्रुप-1

20 जून: अफगानिस्तान बनाम भारत, ब्रिजटाउन, बारबाडोस

20 जून: ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश, नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ

22 जून: भारत बनाम बांग्लादेश, नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ

22 जून: अफ़गानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, अर्नोस वेल, सेंट विंसेंट

24 जून: ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, ग्रोस आइलेट, सेंट लूसिया

24 जून: अफ़गानिस्तान बनाम बांग्लादेश, अर्नोस वेल, सेंट विंसेंट

ग्रुप-2

19 जून: यूएसए बनाम दक्षिण अफ्रीका, नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ

19 जून: इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, ग्रोस आइलेट, सेंट लूसिया

21 जून: इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, ग्रोस आइलेट, सेंट लूसिया

21 जून: यूएसए बनाम वेस्टइंडीज, ब्रिजटाउन, बारबाडोस

23 जून: यूएसए बनाम इंग्लैंड, ब्रिजटाउन, बारबाडोस

23 जून: वेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका, नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ