T20 world Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया सुपर 8 की जंग के लिए पूरी तरह तैयार है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम बारबाडोस पहुंच चुकी है, जहां उसे अफगानिस्तान के खिलाफ 20 जून को सुपर 8 में पहला मैच खेलना है. इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के दिग्गज गेंदबाज रहे सर वेस्ले हॉल से खास मुलाकात की. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. विराट कोहली में सर वेस्ले हॉल के सामने झुककर खड़े हैं, उनके चेहरे पर मुस्कान है और बड़े प्यार से वो वेस्ले हॉल की बातें सुन रहे हैं.
Also Read
#WATCH | Former West Indies cricketer Wesley Hall met Indian cricketer Virat Kohli and gifted his book to him, in Barbados. pic.twitter.com/RPbVaIdiBV
— ANI (@ANI) June 18, 2024
सर वेस्ले ने विराट कोहली को अपनी बुक भी गिफ्ट में दी. साथ ही उन्होंने कोहली को और अधिक शतक बनाने के लिए कहा. इस दौरान उन्होंने विराट कोहली को क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में से एक बताया है. क्रिकबज के अनुसार सर वेस्ले ने कहा 'मैंने उससे कहा कि वह दुनिया का सबसे अच्छा बल्लेबाज है, मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं कह सकता. अगर कोई मुझसे कहे कि मैं दुनिया का सबसे अच्छा लड़का हूं, तो मैं कहूंगा, शुक्रिया.'
विराट से मुलाकात के बाद क्या बोले सर वेस्ले
जब टीम इंडिया बारबाडोस के मैदान पर प्रैक्टिस के लिए आई उसी समय सर वेस्ले वहां पहुंचे थे. विराट कोहली ने मुलाकात के बाद डगआउट में बैठकर उनके साथ तस्वीर भी खिंचवाई. इस दौरान कोहली ने हॉल की किताब का विमोचन भी किया. हॉल ने विराट से मुलाकात के बाद बताया कि 'मैंने आज तीन किताबें दीं, मैंने एक किताब कप्तान (रोहित शर्मा) को दी और एक कोच (राहुल द्रविड़) और विराट कोहली को भेंट की, वे तीनों महान खिलाड़ी हैं.'
कौन है सर वेस्ले विनफील्ड हॉल (Who is Sir Wesley Hall)
सर वेस्ले हॉल वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाजों में से एक हैं. अब उनकी उम्र 86 साल हो चुकी है. इस दिग्ग जने 70 और 80 के दशक में वेस्टइंडीज के लिए कमाल का प्रदर्शन किया था. उनके नाम 48 टेस्ट मैचों में 192 विकेट हैं. फर्स्ट क्लास के 170 मैचों में 546 विकेट लिए हैं. सर वेस्ले हॉल का पूरा नाम सर वेस्ले विनफील्ड हॉल है. खास बात ये है कि अपने टेस्ट करियर में वेस्ले हॉल ने 9 बार पारी में 5 विकेट हॉल किया था,1964-65 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वेस्टइंडीज की पहली टेस्ट सीरीज जीत में सर वेस्ले विनफील्ड हॉल ने 16 विकेट चटकाए थे. ये एक ऐतिहासिक लम्हा था, जिसे वो हमेशा याद रखते होंगे.