'वो एक इंसान, उसकी भी भावनाएं', हार्दिक को गाली देने वालों पर क्या बोले भाई क्रुणाल?

T20 World Cup 2024: स्टार क्रिकेटर क्रुणाल पांड्या ने अपने छोटे भाई हार्दिक पांड्या की खूब तारीफ की. इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि हार्दिक ने जो पिछले 6 महीने सहा वो उसका हकदार नहीं था. टी20 विश्व कप 2024 में हार्दिक ने अपने प्रदर्शन से बता दिया कि उसके लिए देश पहले है. एक सोशल मीडिया पोस्ट में क्रुणाल ने उन लोगों को भी करार जवाब दिया, जो कुछ महीने पहले तक हार्दिक को गालियां दे रहे थे.

Twitter
India Daily Live

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 में हार्दिक पांड्या ने दमदार प्रदर्शन करते हुए भारत को खिताब दिलाने में बड़ा योगदान दिया. इस प्रदर्शन के बाद हार्दिक के फैंस बेहद खुश हैं. खुद रोहित शर्मा ने हार्दिक को सलाम किया. ये वही हार्दिक हैं, जिन्होंने कुछ महीने पहले तक फैंस सोशल मीडिया पर गाली दे रहे थे. जब हार्दिक आईपीएल 2024 में फ्लॉप रहे तो उनके खिलाफ नारेबाजी की गई. लोगों ने हूटिंग भी की, अब जब हार्दिक टी20 विश्व कप 2024 में भारत के लिए हीरो बनकर उभरे तो आलोचकों को मुंह बंद हो गए. हार्दिक पांड्या ने टी20 विश्व कप 2024 में बल्ले से 44 रन बनाए और 11 विकेट लिए, इसके लिए उन्हें खूब तारीफ मिल रही है.

अपने छोटे भाई के शानदार प्रदर्शन से क्रुणाल पांड्या भी बेहद खुश हैं. उन्होंने हार्दिक के आलोचकों को ना सिर्फ जवाब दिया, बल्कि ये भी बताया कि हार्दिक ने बुरे वक्त में खुद को कैसे संभाला. क्रुणाल ने  सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें कुछ फोटो के अलावा एक वीडियो भी है, जिसमें क्रुणाल रोते हुए दिख रहे हैं.

'वह सिर्फ एक इंसान है, जिसकी भी भावनाएं होती हैं'

क्रुणाल पांड्या ने अपने पोस्ट में हार्दिक को लेकर लिखा 'हार्दिक और मुझे पेशेवर क्रिकेट खेलते हुए लगभग एक दशक हो गया है. पिछले कुछ दिन हमारे सपनों की पटकथा की तरह रहे हैं. हर देशवासी की तरह मैंने भी अपनी टीम की वीरता के साथ इसे जिया है और मैं अपने भाई के साथ इस घटना के केंद्र में होने के कारण इससे अधिक भावुक नहीं हो सकता. पिछले 6 महीने हार्दिक के लिए सबसे कठिन रहे हैं. वह जो कुछ भी झेल रहा था, उसके लायक नहीं था और एक भाई के रूप में, मुझे उसके लिए बहुत बुरा लगा. हूटिंग से लेकर लोगों द्वारा तरह-तरह की गंदी बातें कहने तक, हम सभी भूल गए कि वह सिर्फ एक इंसान है, जिसकी भी भावनाएं होती हैं.'

हार्दिक के लिए मुस्कुराना कितना मुश्किल था, ये मैं ही जानता हूं

क्रुणाल ने ये भी बताया कि हार्दिक ने कैसे मुश्किल वक्त निकाला. क्रुणाल ने लिखा ' वह किसी तरह इन सब से मुस्कुराते हुए गुजरा, हालांकि मुझे पता है कि उसके लिए मुस्कुराना कितना मुश्किल था. वह कड़ी मेहनत करता रहा और विश्व कप जीतने के लिए उसे जो करना था उस पर फोकस करता रहा, क्योंकि यही उसका अंतिम लक्ष्य था. अब उसने भारत के लंबे समय से चले आ रहे सपने को साकार करने के लिए अपना दिल खोलकर खेला है. इससे ज्यादा उसके लिए कुछ भी मायने नहीं रखता. 6 साल की उम्र से और अब देश के लिए खेलना और विश्व कप जीतना ही मेरा सपना रहा है.'



देश के लिए हार्दिक का प्रदर्शन अविश्वसनीय

क्रुणाल पांड्या ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा कि 'मैं बस लोगों को याद दिलाना चाहता हूं कि हार्दिक ने अपने करियर में इतने कम समय में जो किया है, वह अविश्वसनीय है. राष्ट्रीय टीम के लिए उनके प्रयासों में कभी कोई कमी नहीं आई. हर बार, हार्दिक के जीवन के हर चरण में, लोगों ने उसे कम आंका है और इसने उन्हें और भी मजबूती से वापसी करने के लिए प्रेरित किया.

हार्दिक के लिए देश पहले, मैं तुम पर गर्व करता हूं- क्रुणाल

क्रुणाल पांड्या ने इस बात पर भी जोर दिया कि 'हार्दिक के लिए हमेशा देश पहले रहा है और हमेशा ऐसा ही रहेगा. बड़ौदा से आने वाले एक युवा लड़के के लिए अपनी टीम को विश्व कप जीतने में मदद करने से बड़ी कोई उपलब्धि नहीं हो सकती. हार्दिक मुझे तुम पर बहुत गर्व है. मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं और तुम हर खुशी और हर अच्छी चीज के हकदार हो जो तुम्हारे रास्ते में आ रही है.'