T20 World Cup 2024: भारत और अफगानिस्तान के बीच आज यानी 11 जनवरी से तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है. पहला मुकाबला शाम 7 बजे से मोहाली में खेला जाएगा. इस मैच से पहले भारत के पूर्व क्रिकेटर दीप दासगुप्ता ने दावा किया है कि विराट कोहली (Virat Kohli) टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 500-600 रन बनाएंगे. भले ही विराट ने 14 महीने बाद इस फॉर्मेट में वापसी की है, लेकिन दीप दासगुप्ता का मानना है कि वह फिलहाल फॉर्म में हैं. इसलिए आसानी से बड़े रन बनाएंगे.
Also Read
It's going to be #RohitSharma leading #TeamIndia at #T20WorldCup2024 according to #DeepDasgupta, with the IPL making minimum impact on the final squad.
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 10, 2024
Do you agree on both points?#Cricket pic.twitter.com/NNb5kPc3kj
स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान दीप दासगुप्ता ने अपने बयान में कहा 'यह महत्वपूर्ण होने वाला है, लेकिन विराट और रोहित जैसे किसी व्यक्ति के लिए आप कुछ हद तक आईपीएल के आधार पर अपना भविष्य तय नहीं कर सकते हैं, और मुझे यकीन है कि विराट 500+ रन बनाएंगे. वह 500-600 रन बनाते हैं, भले ही सीजन बहुत खराब हो.
दीपदास गुप्ता ने कप्तान रोहित शर्मा को लेकर भी बड़ी बात कही. उन्होंने कहा आईपीएल के इस सीजन में रोहित को देखना दिलचस्प होगा क्योंकि वह मुंबई इंडियंस का नेतृत्व नहीं कर रहे हैं, इसलिए यह रोहित के लिए एक अलग तरह की भूमिका होगी. रोहित शर्मा भी वापसी करेंगे और अफगानिस्तान के खिलाफ भारत का नेतृत्व करेंगे.
विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल में दुनिया में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. वह अब तक 115 मैचों में 52.74 की औसत से 4008 रन बना चुके हैं. उनके बल्ले से 1 शतक और 37 अर्धशतक निकले हैं. कोहली ने 137.9 की स्ट्राईक रेट से रन बनाए हैं.