menu-icon
India Daily

T20 World Cup 2024: विश्व कप में 500+ रन बनाएगा टीम इंडिया का ये स्टार बल्लेबाज, दीपदास गुप्ता ने कर दी भविष्यवाणी

T20 World Cup 2024: जून महीने में टीम इंडिया को टी20 विश्व कप 2024 में हिस्सा लेना है. इससे पहले दीपदास गुप्ता ने विराट कोहली को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है.

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
T20 World Cup 2024

हाइलाइट्स

  • दीपदास गुप्ता ने कप्तान रोहित शर्मा को लेकर भी बड़ी बात कही.
  • विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल में दुनिया में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

T20 World Cup 2024: भारत और अफगानिस्तान के बीच आज यानी 11 जनवरी से तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है. पहला मुकाबला शाम 7 बजे से मोहाली में खेला जाएगा. इस मैच से पहले भारत के पूर्व क्रिकेटर दीप दासगुप्ता ने दावा किया है कि विराट कोहली (Virat Kohli) टी20 वर्ल्ड कप 2024  में 500-600 रन बनाएंगे. भले ही विराट ने 14 महीने बाद इस फॉर्मेट में वापसी की है, लेकिन दीप दासगुप्ता का मानना है कि वह फिलहाल फॉर्म में हैं. इसलिए आसानी से बड़े रन बनाएंगे. 

स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान दीप दासगुप्ता ने अपने बयान में कहा 'यह महत्वपूर्ण होने वाला है, लेकिन विराट और रोहित जैसे किसी व्यक्ति के लिए आप कुछ हद तक आईपीएल के आधार पर अपना भविष्य तय नहीं कर सकते हैं, और मुझे यकीन है कि विराट 500+ रन बनाएंगे. वह 500-600 रन बनाते हैं, भले ही सीजन बहुत खराब हो. 

आईपीएल में अलग भूमिका में दिखेंगे रोहित

दीपदास गुप्ता ने कप्तान रोहित शर्मा को लेकर भी बड़ी बात कही. उन्होंने कहा आईपीएल के इस सीजन में रोहित को देखना दिलचस्प होगा क्योंकि वह मुंबई इंडियंस का नेतृत्व नहीं कर रहे हैं, इसलिए यह रोहित के लिए एक अलग तरह की भूमिका होगी. रोहित शर्मा भी वापसी करेंगे और अफगानिस्तान के खिलाफ भारत का नेतृत्व करेंगे.

विराट कोहली का क्रिकेट करियर

विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल में दुनिया में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. वह अब तक 115 मैचों में 52.74 की औसत से 4008 रन बना चुके हैं. उनके बल्ले से 1 शतक और 37 अर्धशतक निकले हैं. कोहली ने 137.9 की स्ट्राईक रेट से रन बनाए हैं.