'भारत या पाक कोई भी आ जाए', USA के कप्तान का निडर अंदाज, कर दिया ये बड़ा ऐलान
T20 World Cup 2024: इस सीजन के पहले ही मैच में अमेरिका क्रिकेट टीम ने अटैकिंग क्रिकेट खेला और शानदार जीत दर्ज की.
T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 में मेजबान अमेरिका क्रिकेट टीम ने जीत के साथ आगाज किया है. इस सीजन के पहले ही मुकाबले में उसने कनाडा टीम को 7 विकेट के बड़े अंतर से हरा दिया. इस मुकाबले में USA के लिए आरोन जोन्स ने 40 गेंदों पर 94 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. इस पारी के दम पर अमेरिका टीम ने हारी हुई बाजी जीत ली, जिसके बाद कप्तान मोनांक पटेल ने इस टूर्नामेंट को लेकर एक बड़ा ऐलान कर दिया है.
अमेरिका टीम के कप्तान मोनांक पटेल ने जीत के बाद कहा कि 'हम हमेशा से जानते थे कि वह (आरोन जोन्स) इस खेल में माहिर है, उसने निडर क्रिकेट खेला. दर्शकों की भारी भीड़ देखकर बहुत खुशी हुई, उम्मीद है कि वे हमें इसी तरह समर्थन देते रहेंगे. हम जिस तरह से खेलते हैं (निडर क्रिकेट) उसे जारी रखना चाहते हैं. हम पाकिस्तान या भारत के खिलाफ कुछ भी नहीं बदलना चाहते.
क्या हैं इस बयान के मायने
मोनांक पटेल ने अपने बयान से साफ कर दिया है कि इस विश्व कप में जब भी उनकी टीम के सामने भारत या फिर पाकिस्तान जैसी मजबूत टीम आएगी तब भी वो अपने खेल की शैली में कोई बदलाव नहीं करेंगे. इसका मतलब ये है कि मेजबान टीम अमेरिका इस बार अटैकिंग अप्रोच के साथ ही इस टूर्नामेंट में आगे बढ़ेगी.
मैच का हाल
दरअसल, टी20 विश्व कप 2024 के पहले मैच में अमेरिका और कनाडा की टीम आमने-सामने थीं. पहले खेलते हुए कनाडा ने 5 विकेट खोकर 20 ओवरों में 194 रन बनाए थे, जवाब में यूएसए ने 8 ओवरों में 48 रन पर अपने 2 बड़े विकेट खो दिए थे. यहां से जरूरी इकॉनमी रेट 12 के आस पास था.
जीत के हीरो बने आरोन जोन्स
अमेरिका के लिए चौथे नंबर पर बैटिंग करने क्रीज पर उतरे आरोन जोन्स ने 40 बॉल पर 4 चौके और 10 छक्कों की मदद से 94 रन कूट डाले. एंड्रीस गौस ने 46 गेंद पर 65 रन बनाकर उनका भरपूर साथ दिया. इन दोनों के बीच 131 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी हुई. इसी के दम पर अमेरिका ने जीत हासिल कर ली. जीत के हीरो आरोन जोन्स रहे, जिन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.