T20 World Cup 2024: ये 3 भारतीय खिलाड़ी युगांडा के लिए खेलेंगे वर्ल्ड कप, मुंबई-गुजरात से है खास कनेक्शन

T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फैंस को बेसब्री से इंतजार है और टीमों ने उसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी हैं।

India Daily Live

T20 World Cup 2024: 1 जून से टी20 विश्व कप 2024 होना है. इसके लिए सभी देश अपनी-अपनी टीम का ऐलान कर रहे हैं. अब युगांडा का स्क्वाड भी सामने आया है. जिसमें कुल 15 खिलाड़ियों को जगह मिली है. खास बात ये है कि इस टीम में भारतीय मूल के तीन प्लेयर शामिल हैं. टीम की कमान ब्रायन मसाबा को सौंपी गई है, जबकि उपकप्तान रियाजत अली शाह हैं. युगांडा टीम में अलग-अलग देशों के प्लेयर शामिल हैं.

यह तीन भारतीय खेलेंगे

टी20 विश्व कप 2024 के लिए घोषित हुए युगांडा की टीम में तीन भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली है. इनमें रोनक पटेल, अल्पेश रमजानी और दिनेश नकरानी हैं. 

तीन भारतीय खिलाड़ियों का गुजरात और मुंबई कनेक्शन

35 साल के रोनक पटेल के जन्म गुजारत के आणंद शहर में हुआ था, उनका बचपन भी यहीं बीता. 29 साल के अल्पेश की कहानी भी रोनक की तरतह है. अल्पेश मुंबई में जन्मे फिर युगांडा चलेगा गए. वहीं दिनेश नकरानी का जन्म गुजरात के कच्छ में हुआ था, वो करीब 7 साल पहले युगांडा चले गए थे. साल 2024 में इस किलाड़ी ने सौराष्ट्र के लिए टी20 डेब्यू किया था.

टी20 विश्व कप 2024 के लिए युगांडा की टीम

ब्रायन मसाबा (कप्तान), साइमन सेसाज़ी, रोजर मुकासा, कॉसमास क्युवुटा, दिनेश नाकरानी, फ्रेड अचेलम, केनेथ वैसवा, अल्पेश रामजानी, फ्रैंक नसुबुगा, हेनरी सेसेनडो, बिलाल हसुन, रॉबिन्सन ओबुया, रियाज़त अली शाह (उपकप्तान), जुमा मियाजी , रौनक पटेल।

ट्रैवलिंग रिजर्व्स- इनोसेंट म्वेबेज, रोनाल्ड लुटाया