T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 का रोमांच चरम पर है. 1 जून से शुरू हुए इस सीजन में अब तक ग्रुप स्टेज के 29 मैच हो चुके हैं. इतने मैचों के बाद 6 टीमों का सफर खत्म हो गया है. इनमें एक वर्ल्ड चैंपियन भी है, जो साल 2014 में खिताब जीती थी. इन छह टीमों ने इस सीजन खराब प्रदर्शन किया, जिसका खामियाता उन्हें भुगतना पड़ा है. बाहर होने वाली टीमें में 5 छोटी टीम हैं, लेकिन श्रीलंका को लेकर सभी हैरान हैं कि ये टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो चुकी है.
Also Read
This will be the first time in a decade that New Zealand have failed to progress from their initial group in a men's World Cup@mroller98 ✍️ https://t.co/DL3hrft5OK | #T20WorldCup pic.twitter.com/wsfnp8SdIC
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 14, 2024
टी20 विश्व कप 2024 में ग्रुप स्टेज से बाहर होने वाली टीमें
The two Super Eight qualifiers from Group C have been decided 🔒
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 14, 2024
Which team will finish on top? #T20WorldCup pic.twitter.com/RE7Q5EIAgi
वर्ल्ड चैंपियन है श्रीलंका
श्रीलंका की टीम विश्व चैंपियन है, जिसने साल 2014 में खिताब जीता था. इस बार ये टीम बुरी तरह फ्लॉप हुई, जिसे ग्रुप स्टेज के 3 में से 2 मैचों में हार मिली, जबकि एक मुकाबले का नतीजा नहीं निकला. अब उसे आखिरी मैच नीदरलैंड के खिलाफ खेलना है, जो एक औपचारिकता होगी. श्रीलंका के पास सिर्फ 1 अंक हैं. वो अगर ये मैच जीत भी जाती है तो अधिकतम 3 प्वाइंट हो पाएंगे, जबकि क्वालीफाई करने के लिए 6 अंकों की जरूरत होती है. ये टीम ग्रुप डी में थी, जिसमें से साउथ अफ्रीका ने सुपर 8 में एंट्री कर ली है.