menu-icon
India Daily

T20 World Cup 2024: इस बार ग्रुप स्टेज में ही दम तोड़ गई ये 6 टीमें, 1 है वर्ल्ड चैंपियन

T20 World Cup 2024: हम आपके लिए उन 6 टीमों के बारे में बता रहे हैं, जो ग्रुप स्टेज में अब तक बाहर हो चुकी हैं. श्रीलंका टीम की चर्चा सबसे ज्यादा है, क्योंकि इस टीम से फैंस को बढ़िया प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन उनसे कई छोटी टीमों से भी खराब खेल दिखाया है. आइए जान लेते हैं कि 29 मैचों के बाद किन-किन टीमों का सफर थम गया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Sri Lanka were eliminated
Courtesy: Twitter

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 का रोमांच चरम पर है. 1 जून से शुरू हुए इस सीजन में अब तक ग्रुप स्टेज के 29 मैच हो चुके हैं. इतने मैचों के बाद 6 टीमों का सफर खत्म हो गया है. इनमें एक वर्ल्ड चैंपियन भी है, जो साल 2014 में खिताब जीती थी. इन छह टीमों ने इस सीजन खराब प्रदर्शन किया, जिसका खामियाता उन्हें भुगतना पड़ा है. बाहर होने वाली टीमें में 5 छोटी टीम हैं, लेकिन श्रीलंका को लेकर सभी हैरान हैं कि ये टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो चुकी है. 

टी20 विश्व कप 2024 में ग्रुप स्टेज से बाहर होने वाली टीमें

  1. ओमान- गुप बी में शामिल थी. अपने चारों मैच हारे हैं.
  2. नामीबिया- ये भी ग्रुप बी में थी, जो 3 में से 2 मैच हाकर बाहर हो चुकी है.
  3. युगांडा- ये टीम ग्रुप सी में थी, जो अपने 3 में से 2 मैच हारकर बाहर हो चुकी है.
  4. पापुआ न्यू गिनी- ये टीम अपने तीनों मैच हारकर बाहर हो चुकी है.
  5. न्यूजीलैंड- ग्रुप सी की ये टीम 2 मैच हाकर ग्रुप स्टेज से बाहर हो चुकी है.
  6. श्रीलंका- 2014 में खिताब जीतने वाली ये टीम 3 में से 2 मैच हाकर बाहर हो चुकी है.

वर्ल्ड चैंपियन है श्रीलंका

श्रीलंका की टीम विश्व चैंपियन है, जिसने साल 2014 में खिताब जीता था. इस बार ये टीम बुरी तरह फ्लॉप हुई, जिसे ग्रुप स्टेज के 3 में से 2 मैचों में हार मिली, जबकि एक मुकाबले का नतीजा नहीं निकला. अब उसे आखिरी मैच नीदरलैंड के खिलाफ खेलना है, जो एक औपचारिकता होगी. श्रीलंका के पास सिर्फ 1 अंक हैं. वो अगर ये मैच जीत भी जाती है तो अधिकतम 3 प्वाइंट हो पाएंगे, जबकि क्वालीफाई करने के लिए 6 अंकों की जरूरत होती है. ये टीम ग्रुप डी में थी, जिसमें से साउथ अफ्रीका ने सुपर 8 में एंट्री कर ली है.