menu-icon
India Daily

T20 WC 2024: हल्के में मत लेना...रोहित सेना की धज्जियां उड़ा सकते हैं आयरलैंड के ये 5 धुरंधर

T20 WC 2024: आयरलैंड क्रिकेट टीम के 5 खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए खतरा बन सकते हैं. आइए इन प्लेयर्स के बारे में जान लेते हैं.

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
India vs Ireland
Courtesy: Twitter

T20 WC 2024: 1 जून से टी20 विश्व कप 2024 का आगाज हो गया है. टीम इंडिया को पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलना है. इस मैच पर सबकी नजर है, क्योंकि ये पहला मुकाबला है, जिसमें दोनों देश जीत के साथ आगाज करना चाहेंगे. टीम इंडिया के मुकाबले आयरलैंड भले ही कमजोर टीम नजर आती है, लेकिन उसके पास कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अकेले के दम पर मैच जिता सकते हैं. अगर इन खिलाड़ियों का बल्ला चला तो भारत के लिए मुश्किल हो सकता है.

टी20 फॉर्मेट में आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम का रिकॉर्ड काफी बेहतरीन रहा है. अब तक 7 मैच हुए हैं, जिनमें टीम इंडिया ने सभी मुकाबले अपने नाम किए. 3 वनडे मैचों में भी टीम इंडिया जीती है, लेकिन आयरलैंड टीम में शामिल 5 ऐसे प्लेयर हैं, जो रोहित सेना की नाक में दम कर सकते हैं. आइए इनके बारे में जानते हैं.

1. पॉल स्टर्लिंग- यह आयरलैंड के कप्तान हैं, जिनके पास टी20 का अच्छा खास अनुभव है. उनके पास पहली गेंद से चौके-छक्के लगाने की क्षमता है. पूरे देश में जाकर वो टी20 लीग खेलते हैं. इस दिग्गज ने 142 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 27.60 के एवरेज से 3589 रन बनाए हैं, उनके नाम 23 फिफ्टी हैं. गेंद से 20 विकेट भी चटकाए हैं.

2. एंड्रयू बालबर्नी- यह टीम के पूर्व कप्तान हैं, जिन्होंने साल 2010 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था, जिसके बाद से ही वो इस टीम का हिस्सा हैं. दाएं हाथ के इस ओपनिंग बैटर के सामने टीम इंडिया के खिलाप बढ़िया बैटिंग की चुनौती रहने वाली है, क्योंकि बालबर्नी सीनियर प्लेयर होने के नाते अधिक जिम्मेदारी लेते हैं. उन्होंने अब तक 107 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 23.93 के एवरेज से 2370 रन बनाए हैं.

3. जोशुआ लिटिल- बाएं हाथ का ये तेज गेंदबाज अपनी सटीक लाइन लेंथ के लिए पहचान रखता है. उन्हें आईपीएल में भी खेलना का बढ़िया अनुभव है. वे अपने देश के लिए अब तक 66 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 23.25 की औसत से 78 विकेट ले चुके हैं.

4. कर्टिस कैम्फर- ये ऑलराउंडर गेंद और बल्ले से कमाल कर सकता है. वे मिडिल ऑर्डर में आकर तेजी से रन बनाते हैं और टीम को बड़े टोटल तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा करते हैं. इस खिलाड़ी ने अब तक 53 टी20 इंटरनेशनल में 21.73 की औसत से 826 रन बनाए हैं और 29 विकेट निकाले हैं. ये वही खिलाड़ी हैं, जिन्होंने संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित हुए टी20 विश्व कप 2021 में नीदरलैंड के खिलाफ 4 गेंद दप र4 विकेट चटकाए थे.

5. गैरेथ डेलानी- ये ऑलराउंडर गेंद और बल्ले दोनों से कमाल करता है, जो टीम इंडिया के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं. 2019 में डेब्यू करने के बाद से ही वो इस टीम का रेगुलर हिस्सा हैं. उन्होंने अब तक कुल 72 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 20.73 के एवरेज से 1016 रन बनाए हैं, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल रहे. खास बात ये है कि् डेलानी ने टी20 इंटरनेशनल में 44 विकेट भी चटकाए हैं.