T20 World Cup 2024: सेमीफाइनल में कौन-कौन मार रहा एंट्री, इन 4 टीमों का दावा मजबूत, किसका हुआ खेल खत्म?
T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 में भारत, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका अब तक अजेय टीमें हैं. इन्होंने एक भी मैच नहीं हारा. यह टीमें सेमीफाइनल की मजबूत दावेदार हैं. इनके अलावा मेजबान वेस्टइंडीज का पलड़ा भी भारी है. आइए जानते हैं कि सुपर 8 से वो कौन सी चार टीमें होंगी, जो सेमीफाइनल में पहुंच सकती हैं.
T20 World Cup 2024: इन दिनों टी20 विश्व कप 2024 का रोमांच है. इस टूर्नामेंट का पहला फेज अमेरिका में हुआ, अब वेस्टइंडीज में सुपर 8 के मैच चल रहे हैं, जिसमें कुल 8 टीमें आपस में भिड़ रही हैं. इन आठों टीमों को 2 ग्रुप में डिवाइड किया गया है. हर एक ग्रुप की टॉप 2 टीमों सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी. अब तक जो तस्वीर सामने आई है, उसमें 4 टीमों का दावा सबसे ज्यादा मजबूत है, जबकि 4 टीमों की हालत खराब है. आइए जानते हैं कौन-कौन टीमें सेमीफाइनल में एंट्री कर सकती हैं.
ग्रुप 1 से इन दो टीमों का दावा मजबूत
1. ऑस्ट्रेलिया- मिचेल मार्श की कप्तानी वाली ये टीम अब तक अजेय है. उसने ग्रुप स्टेज के सभी 4 मैच जीते फिर सुपर 8 में पहला मैच भी अपने नाम कर लिया है. अब ऑस्ट्रेलिया को ग्रुप स्टेज में 2 मैच और खेलना है. दोनों मैच जीतकर कंगारू टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. एक मैच जीतने पर भी उसका दावा सबसे ज्यादा मजबूत रहेगा.
2. भारत- टीम इंडिया भी इस सीजन अब तक अजेय है, रोहित शर्मा की कप्तानी में इस टीम ने एक भी मैच नहीं हारा. सुपर 8 में भारतीय टीम पहला मैच जीत चुकी है. अब उसे बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह पक्की करनी है. इनमें से मेन इन ब्लू एक मैच हार भी गई तब भी वो सुपर 4 में एंट्री कर लेगी.
ग्रुप 1 से इन दो टीमों की हालत खराब
1. अफगानिस्तान- सुपर 8 का पहला मैच हार चुकी है. अब अगर उसे सेमीफाइनल में जाना है तो अगले दोनों मैच बड़े अंतर से जीतना होंगे, जो ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के खिलाफ होना है. इस टीम के सामने मजबूत ऑस्ट्रेलिया की चुनौती रहेगी. फिलहाल इस टीम की हालत खराब है.
2. बांग्लादेश- इस टीम की हाल ठीक अफगानिस्तान जैसी है, जिसने सुपर 8 में पहला मैच गंवा दिया है. अब उसे सेमीफाइनल में जाने के लिए भारत और अफगानिस्तान को मात देनी होगी, टीम इंडिया इस टीम के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी. फिलहाल इस टीम की हालत भी खराब है.
ग्रुप 2 से इन 2 टीमों का दावा मजबूत
1. साउथ अफ्रीका- साउथ अफ्रीका इस सीजन अब तक अजेय है. ग्रुप स्टेज और सुपर 8 में उसने सभी 6 मैच जीते हैं. सुपर 8 की प्वाइंट टेबल में ग्रुप 2 से यह टीम 4 अंकों के साथ सेमीफाइनल में जाने की मजबूत दावेदार है. अगला मैच जीतकर अफ्रीकी टीम सुपर 4 में एंट्री कर लेगी.
2. वेस्टइंडीज- वेस्टइंडीज ने इस सीजन अब तक 6 मैच खेले, जिनमें से उसने 5 जीते हैं. सुपर 8 का पहला मैच इंग्लैंड के खिलाफ गंवा दिया था, लेकिन फिर अमेरिका को हराकर सेमीफाइनल के लिए दावा मजबूत किया है. अब इस टीम को अगला मैच अफ्रीका के खिलाफ खेलना है, जिसमें जीत मिलते ही विंडीज सुपर 4 में एंट्री कर लेगी.
ग्रुप 2 से इन टीमों की हालत खराब
इंग्लैंड- 2 मैचों में 2 अंक हैं, अब इसे सुपर 8 में जाने के लिए इस टीम को आखिरी मैच में अमेरिका के खिलाफ बहुत बड़ी जीत चाहिए. साथ ही दुआ करनी है कि वेस्टइंडीज अपना आखिरी मैच हार जाए. अगर ऐसा होता है तब जाकर इंग्लैंड के चांस बनेंगे. क्योंकि वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के अंक एक जैसे हैं, लेकिन नेट रेट विंडीज का बढ़िया है.
अमेरिका- अमेरिका सुपर स्टेज के लगातार 2 मैच हारकर सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है. अब वह आखिरी मैच में इंग्लैंड के खिलाफ उलटफेर करना चाहेगी. इससे पहले यह टीम ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान को हरा चुकी है.